भारत-पाकिस्‍तान में तनाव के बीच PSL ने लिया बड़ा फैसला, अब UAE में खेले जाएंगे बचे हुए मैच

0
22

भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़े तनाव के चलते पाकिस्‍तान सुपर लीग के 10वें संस्‍करण के मुकाबले अब संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाएंगे। वहीं 8 मई को रावलपिंडी में होने वाले मुकाबले का कार्यक्रम बदला गया है। पीएसएल के आठ मैच बचे हैं जो यूएई में खेले जाएंगे। इसके अलावा बांग्‍लादेश को पाकिस्‍तान के दौरे पर जाना है जिसमें बदलाव हो सकता है।

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की है कि पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) के 10वें संस्‍करण के बचे हुए मुकाबले अब संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) शिफ्ट कर दिए गए हैं। टूर्नामेंट के आठ मैच बचे हैं, जिनका पहले आयोजन पाकिस्‍तान में होना था।

वैसे, 8 मई को रावलपिंडी में जो मुकाबला खेला जाना था, उसका कार्यक्रम भी बदल दिया गया है। ऐसी खबर थी कि मैच से पहले रावलपिंडी क्रिकेट स्‍टेडियम में ड्रोन से हमला हुआ था। पीसीबी ने कहा है कि लीग के बचे हुए कार्यक्रम की दोबारा तय की गई तारीख और स्‍थान की जल्‍द घोषणा की जाएगी।

भारत ने लांच किया ऑपरेशन सिंदूर

यह फैसला पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़े तनाव के कारण लिया गया है। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई थी। जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर ने लांच करके पाकिस्‍तान और पीओके में बसे आतंकी कैंप्‍स पर हमला किया। इस दौरान जैश-ए-मोहम्‍मद और लश्‍कर-ए-तैयबा के ठिकाने भी नेस्‍तनाबूद हो गए।

सीमा पर बढ़ा विवाद

भारत के आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर देने से पाकिस्‍तान बौखला गया और उसने जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब और राजस्‍थान में नागरिकों व सेना क्षेत्रों पर ड्रोन से हमला किया। पाकिस्‍तान ने मिसाइल हमला और गोलीबारी भी की।

भारत यह स्‍पष्‍ट कर चुका था कि उसने आतंकी ठिकानों पर आक्रमण किया और किसी भी सेना सुविधा या आम नागरिकों की जिंदगी को नुकसान नहीं पहुंचाया। बहरहाल, पाकिस्‍तान के हमले पर भारत ने जवाबी हमला किया और उसके कई फाइटर जेट्स व ड्रोन गिरा दिए।

लड़ाई नहीं हुई खत्‍म

जम्‍मू सिविल एयरपोर्ट पर एक ड्रोन अटक गया और जम्‍मू-श्रीनगर हाई-वे के साथ राजौरी जिले में धमाके की जानकारी मिली है। 7-8 मई की रात जवाबी हमले में भारतीय सेना ने कथित तौर पर लाहौर में चीन निर्मित हवाई रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया।

यूएई को इसलिए चुना गया

देश में सुरक्षा चिंता को देख पीसीबी को मजबूरन पीएसएल के मुकाबले यूएई में शिफ्ट कराने पड़े। बता दें कि लीग के आयोजन के लिए यूएई पहले भी पसंदीदा स्‍थान रहा है। उसने 2016 और 2017 में पीएसएल का आयोजन किया। फिर कोविड-19 महामारी के दौरान पीएसएल और आईपीएल भी आयोजन कराया।

वैसे, पीएसएल मैच यूएई में शिफ्ट करने से पाकिस्‍तान पर सुरक्षा चिंता का दबाव बढ़ सकता है क्‍योंकि बांग्‍लादेश को पाकिस्‍तान दौरे पर पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना है। ये भी संभव है कि सीरीज का आयोजन नहीं हो।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here