अमरीकियों ने ख़ाली की इराक़ की अलक़ाएम छावनी

0
84

अमरीकी सैनिकों ने सीरिया की सीमा पर स्थित इराक़ी सैन्य छावनी अलक़ाएम ख़ाली कर दी है।अमरीकी नेतृत्व वाले तथाकथित दाइश विरोधी गठबंधन ने मंगलवार को ऐलान किया है कि इराक़ की अलक़ाएम सैन्य छावनी को ख़ाली किया गया है।

फ़ार्स समाचार एजेन्सी के अनुसार अमरीकी नेतृत्व वाले तथाकथित दाइश विरोधी गठबंधन की ओर से यह दावा किया गया है कि दाइश विरोधी अभियान में सफलता के बाद अब सीरिया की सीमा के निकट स्थिति इराक़ की अलक़ाएम सैन्य छावनी की कोई आवश्यकता नहीं है। इस ऐलान के अनुसार वहां पर मौजूद सैनिक और सैन्य उपकरणों को इराक़ की अन्य सैन्य छावनियों में ले जाया जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि इराक़ की जनता अपने देश में अमरीकी सैनिकों की विरोधी रही है। इराक़ की संसद 5 जनवरी 2020 को फैसला कर चुकी है कि अमरीकी सैनिकों को इराक़ की भूमि छोड़कर चले जाना चाहिए। वर्तमान समय में इराक़ में अमरीका विरोधी भावनाएं पाई जाती हैं और इराक़ी किसी भी स्थिति में अपने देश में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।(courtesy parstoday)

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here