Iran | अमेरिका ने ईरान की सबसे बड़ी महान एयरलाइन, शिपिंग नेटवर्क पर लगाया प्रतिबंध

0
303

ट्रंप प्रशासन ने ईरान पर बुधवार (11 दिसंबर) को नये प्रतिबंध लगाए, जिनमें कई परिवहन कंपनियों को निशाना बनाया गया है। इस्लामिक गणराज्य के परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के खिलाफ अमेरिका लगातार “अधिकतम दबाव” की नीति अपना रहा है।

इन नये प्रतिबंधों में ईरान की सरकारी पोत कंपनियों और चीन की एक कंपनी को निशाना बनाया गया है, जो ईरान को मिसाइल के पुर्जे बेचती है। साथ ही इनमें पूर्व में प्रतिबंधित ईरानी एअरलाइन महान एअर पर नये जुर्माने भी लगाए गए हैं।

इस एअरलाइन पर लेबनान और यमन में ईरान का प्रतिनिधित्व करने वालों को हथियार भेजने का आरोप है। इस कदम की घोषणा वित्त और विदेश मंत्रालय ने की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here