Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeInternationalसरकार गिराने में अमेरिका का हाथ नहीं, पाक सेना ने पीएम इमरान...

सरकार गिराने में अमेरिका का हाथ नहीं, पाक सेना ने पीएम इमरान खान के दावे का किया खंडन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सशक्त सेना ने प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान का खंडन किया है जिसमें सरकार को गिराने के पीछे अमेरिका की साजिश होने की बात कही गई थी। सेना ने कहा कि देश के आंतरिक मामलों में अमेरिका का कोई हस्तक्षेप नहीं है। प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई में नेशनल सिक्योरिटी कमिटी (NSC) की 27 मार्च को बैठक हुई थी।

पाकिस्तान की सेना ने बीते रविवार को आधिकारिक बयान दिया था। सेना ने कहा था कि उसका पाकिस्तान में जारी राजनीतिक हालात से कोई लेना-देना नहीं है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की सेना ने देश में आधे से अधिक समय तक शासन किया है। साथ ही सेना का देश की सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में दखल भी रहा है। 8 मार्च को पाकिस्‍तान का राजनीतिक हलचल तब बढ़ गया जब विपक्ष ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बात कही। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसे ‘विदेशी साजिश’ करार दिया। प्रधानमंत्री इमरान खान के अनुसार सेना के शीर्ष नेतृत्व ने पिछले हफ्ते उनसे मुलाकात की थी और राजनीतिक गतिरोध को हल करने के लिए तीन विकल्पों की पेशकश की। इनमें इस्तीफा देना, अविश्वास का सामना करना या जल्द चुनाव कराना शामिल था।

हालांकि ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की रिपोर्ट के अनुसार सैन्य प्रतिष्ठान ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा था कि उनकी ओर से कोई विकल्‍प नहीं रखा गया था। वरन सरकार ने ही शीर्ष अधिकारियों को फोन करके मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था। पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक (डीजी) ने पीएम इमरान खान से मुलाकात की थी।

पाकिस्तान सेना ने पाकिस्तान सरकार के विपरीत जाकर अमेरिका की तारीफ की। जनरल बाजवा ने अमेरिका के साथ पाकिस्तान के अच्छे संबंध होने की बात कही। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान व अमेरिका का विस्तृत ऐतिहासिक ओर सामरिक संबंध रहा है। बता दें कि अमेरिका पर आरोप लगाकर इमरान खान ने दावा किया था कि वाशिंगट से भेजी गई चिट्ठी में कहा गया था कि यदि इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे तो मुल्क के साथ हमारे संबंध खराब हो जाएंगे और यदि इमरान सरकार गिर गई तो वे पाकिस्तान को माफ कर देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular