अमरीका | ऐतिहासिक सैन्य अड्डे पर्ल हारबर में अंधाधुंध फ़ायरिंग में तीन हताहत- 78 साल पहले जापान ने किया था हमला

0
182

अमरीकी नौसेना के एक कर्मी ने हवाई में स्थित ऐतिहासिक सैन्य अड्डे पर्ल हारबर में फ़ायरिंग करके 2 लोगों को हताहत कर दिया और उसके बाद हमलावर ने स्वयं को भी गोली मार ली।

ब्रिटिश समाचार एजेन्सी एएफ़पी की रिपोरट के अनुसार अमरीकी अधिकारी ने बाया कि फ़ायरिंग के परिणाम में मारे गये दोनों लोग रक्षामंत्रालय के सिविलियन कर्मी थे जबकि घायल होने वाला व्यक्ति आम नागरिक है जिसकी हालत ख़तरे से बाहर है।

इससे पहले अमरीकी नौसेना के अड्डे के प्रवक्ता ने कहा था कि सुरक्षा बलों ने स्थानीय समय रकरे अनुसार दोपहर ढाई बजे होने वाली फ़ायरिंग की सूचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और सैन्य अड्डा घंटों तक बंद रहा ।

घटना से संबंधित प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह कम्प्यूटर पर बैठे कि जब उन्होंने फ़ायरिंग की आवाज़ सुनी और तीन लोगों को ज़मीन पर गिरे हुए देखा।

ब्रिटिश समाचार एजेन्सी रायटर्ज़ के अनुसार अमरीकी नेवी की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने पर्ल हारबर में अंधाधुंध फ़ायरिंग शुरु कर दी।

ज्ञात रहे कि फ़ायरिंग की यह घटना ऐसे समय में हुई कि जब पर्ल हारबर पर 7 दिसम्बर 1941 को होने वाले हमले को 78 वर्ष पूरा होने में केवल तीन दिन बाक़ी है। उस दिन जापान ने पर्ल हारबर पर हमला किया था जिसके बाद अमरीका, जापान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा करते हुए द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल हो गया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here