अवधनामा संवाददाता
जीवन दायनी संघ का धरना तीसरे दिन भी जारी
अयोध्या(Ayodhya)। जीवन दायिनी स्वास्थ विभाग 108/102 एवं एएलएस कर्मचारी संघ अयोध्या यूनियन का धरना सूर्य कुंड दर्शन नगर में रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाण्डेय महामंत्री पवन कुमार नंद, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रहरि, कोषाध्यक्ष अखिलेश कुमार, मीडिया प्रभारी अंकित पांडेय ने अपने ईएमटी/पायलट भाई बहनों के साथ अपनी मांगों को लेकर अड़े है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अगर हमारी मांगो पर विचार नहीं किया गया तो रविवार की रात 12 बजे से सभी एम्बुलेंस का चक्का जाम कर दिया जायेगा। प्रदर्शन के दौरान नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह व सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय भी धरना स्थल पहुंचकर एम्बुलेंस कर्मियों की समस्यों को सुना और यथा सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
Also read