रामकोला सीएचसी में खड़ी एम्बुलेंस में लगी आग, मची अफरा तफरी

0
50
रामकोला, कुशीनगर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में खड़ी एम्बुलेंस में अचानक लगी आग से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। एम्बुलेंस के आस पास खड़े लोग इधर उधर भागने लगे। सोचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी आग पर काबू पाया।
शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नगर पंचायत द्वारा बनवाए गए शौचालय के पास खड़ी एक एम्बुलेंस में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। एम्बुलेंस धू धू कर जलने लगा। अचानक लगी आग से जहां अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, वहीं एम्बुलेंस के आस पास खड़े लोग इधर उधर भागने लगे। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया। इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शेषनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि, उक्त एम्बुलेंस वर्षों से खराब पड़ी थी। आग लगने का कारण अभी पता नही चल सका है। आग की जानकारी होते ही मैने तुरन्त फायर ब्रिगेड को बुलवाकर आग पर काबू पाया।गया। आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों को दे दिया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here