अवधनामा संवाददाता
विद्यालय प्रबंधन पर इलाज न कराने के लापरवाही का लगाया आरोप
मृतक की डेड बाडी डिग्री कालेज गेट पर रख किया प्रदर्शन
लखीमपुर-खीरी -कोतवाली सदर क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी राजापुर क्षेत्र अन्तर्गत कमला डिग्री कॉलेज में कार्यरत अम्बरीश कुमार की बीते दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गयी मृतक के परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर इलाज न कराने के लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही मृतक की डेड बाडी डिग्री कालेज गेट पर रख प्रदर्शन किया है। उधर महाविद्यालय प्रबंधन की माने तो उनका कहना है पीड़ित परिवार की हर संभव की गयी हैकमला डिग्री कालेज मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजन थाना फरधान क्षेत्र के गांव नरदवल निवासी अम्बरीश कुमार पुत्र चेतराम (उम्र करीब 40 वर्ष) की पत्नी कृष्णाराज ने बताया कि स्व.अम्बरीश कुमार कमला डिग्री कॉलेज देउवापुर में लगभग दस वर्षों से क्लर्क के पद पर अपनी सेवाएं दे रहें थे इतना ही नहीं महाविद्यालय के एक कमरे में रहते भी थे उन्होंने बताया कि बीते दिनांक 31.03.2023 को कमला डिग्री कालेज प्रबंध ने अम्बरीश कुमार को अपने ही दूसरे महाविद्यालय, मिश्री लाल महाविद्यालय पडरिया तुला खीरी में स्थित है वहां से परीक्षा की कॉपी लेकर लखीमपुर जमा कराने के लिए आ रहे थे तभी पड़रिया तिराहे पर तेज रफतार एक मोटरसाकिल ने टक्कर मार दी जिससे अम्बरीश गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में इलाज हेतु उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने अम्बरीश की हालत गंभीर होने के चलते लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी मृतक के परिजनों का कहना है कि महाविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से अम्बरीश की जान चली गयी है। आज जब मृतक का पार्थिव शरीर कालेज गेट पर रख रखा गया तो महाविद्यालय प्रबंधन अपनी जिम्मेदारियों से भाग खड़ा हुआ और महाविद्यालय गेट पर ताला लगाकर भाग गया पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक खीरी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।उधर लोग यह भी कह रहें है कि मृतक के परिजनों और महाविद्यालय प्रबंधन में सुलह-समझौता हो गया है।