Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshKanpurअम्बेडकर वादियों और समाज सेवियों का हुआ भव्य सम्मान।

अम्बेडकर वादियों और समाज सेवियों का हुआ भव्य सम्मान।

अवधनामा संवाददाता

कानपुर भारतीय संविधान के शिल्पकार, सिम्बल ऑफ नॉलेज, परमपूज्य भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डा० बी०आर० अम्बेडकर की 132 वीं जयन्ती समारोह की श्रृंखला में संत रविदास जन उत्थान सेवा संस्थान उ०प्र० कानपुर के डा० अम्बेडकर स्मारक स्थल एवं पार्क, डा० अम्बेडकर नगर विजय नगर कानपुर में सायंकाल 3 बजे से उनके जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक एवं विशाल भीम-भोज के साथ ही बहुजन मिशन के प्रति समर्पित और सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले सिनियर सिटीजन्स के सम्मान समारोह का राधेश्याम भारती के नेतृत्व में भव्य आयोजन किया गया।सबसे पहले सामाजिक असमानता की दुर्लभ बोड़ियों को तोड़ने के लिये जिन संतों, गुरुओं, महापुरूषों ने आजीवन संघर्ष कर समता समानता, न्याय और भाई चारे पर आधारित आदर्श समता मूलक समाज की परिकल्पना को साकार करने में योगदान दिया, उनके चित्रों पर पुष्पांजलि कर उनके चरणों को नमन करने के उपरान्त भीम -भोज का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन आर०डी०चन्द्रहास ने किया। तदुपरान्त भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने भीम-भोज (प्रसाद) ग्रहण कर अपने मसीहा को याद किया।बहुजन मिशन के लिए समर्पित और सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान देने वाले सिनियर सिटीजन जैनाथ गौतम, सुधा गौतम, धनीराम पैंथर, इन्जि० ओ०पी०सिंह, विजय कुमार शंखवार, देवीदीन प्रधान, अर्जुन सिंह यादव, मीना खन्ना, कालिका प्रसाद यादव, रतन भूषण, अर्जुन प्रसाद, सलाऊद्दीन अंसारी, मुन्ना पहलवान, सुरेश भारतीय, अरुण समुद्र आदि लोगों को बहुजन साहित्य, मुन्ना हजारिया संविधा की प्रति एवं महानायक गुरु रविदास ग्रंथ तथा पुष्प माला भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।नन्हें बाल कलाकारों ने बाबा साहब और बहुजन मिशन पर आधारित गीतों पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। आयोजन समिति के मुख्य पदाधिकारी मुन्ना हजारिया, बब्लू कुमार गौतम, विफनराम गौतम, गुड्डन बाल्मीकि, मनोज कुमार बौद्ध, कल्पना आनन्द, कलावती बाल्मीकि, बलराम गुप्ता, घनश्याम सोनी, जगदीश यादव, धनराज रक्सेल, आशू सम्राट, अनुज भारती, ओ०के० विश्वकर्मा, रामचन्द्र गौतम, मास्टर अमृतलाल, सदानन्द राय, रोहनभारतीय, रामगोपाल यादव, प्रेमा गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular