Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeBusinessसर्द मौसम के लिए एएमए हर्बल ने लॉन्च किया सॉफ्टलाइट लोशन

सर्द मौसम के लिए एएमए हर्बल ने लॉन्च किया सॉफ्टलाइट लोशन

 

 

लखनऊ सर्द मौसम की आहट जहां मन में खुशी लाती हैं वहीं इन दिनों में त्वचा को खुश्की,रैशेज़ से बचाने के लिए विशेष देखभाल की जरूरत पड़ती है। आपकी इसी जरूरत को समझा है नेचुरल एवं आर्गेनिक डाई के उत्पादन में विश्व की अग्रणी कंपनी एएमए हर्बल ने। एएमए हर्बल ने पूर्ण रूप से प्राकृतिक अवयवों से बना सॉफ्टलाइट मॉइस्चराइजिंग लोशन लॉन्च किया है, जो आपकी त्वचा की प्राकृतिक रंगत को बनाए रखने में मदद करेगा।

एएमए हर्बल के सह-संस्थापक व सीईओ श्री यावर अली शाह ने बताया, “सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए हमनें यह प्रोडक्ट बनाया है जो पूरी तरह से प्राकृतिक अवयवों से बना हुआ है, इसमें किसी भी तरह के कैमिकल का उपयोग नहीं किया गया है। मेरा मानना है कि इस मौसम में हमारे चेहरे और शरीर की प्राकृतिक सुदंरता की देखभाल का जिम्मा भी प्रकृति ही उठाए यानी हम लोगों को वह उत्पाद मुहैया कराएं जो पूरी तरह से प्राकृतिक तत्वों से ही बनाए गए हों एएमए हर्बल ने इसी ज़िम्मेदारी को उठाते हुए यह ब्यूटी प्रोडक्ट बाजार में उतारा हैं और आगे भी हम इस तरह के उत्पाद लाते रहेंगे।”

सॉफ्टलाइट मॉइस्चराइजिंग लोशन विशेष रूप से ऐसे अवयवों से तैयार किया गया है जो त्वचा में नमी के वांछित स्तर को बनाए रखने में अत्यधिक प्रभावी हैं। इसके निर्माण में एलो वेरा, कैमोमाइल फ्लावर ऑयल, व्हीट सीड ऑयल और ग्रीन टी ऑयल जैसे मूल्यवान प्राकृतिक तत्वों का उपयोग किया गया है। यह त्वचा के प्राकृतिक पीएच संतुलन को बनाए रखते हुए त्वचा को चिकना और मुलायम रखता हैं। यह आपकी त्वचा को 24 घंटों के लिए मॉइस्चराइजेशन प्रदान उसकी सुरक्षा करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular