अवधनामा संवाददाता
सपा पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुई गोष्ठी वक्ताओं ने डाला जीवन पर प्रकाश
सोनभद्र/ब्यूरो। बुधवार को समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने बताया कि गंगा और सरयू के संगम पर बसे सीताबदियारा गाव मे हुआ था l समाजवादी क्रांति नेता जयप्रकाश नारायण का जन्म से ही दयालु प्रकृति के थे l जयप्रकाश नारायण कहां करते थे कि हर समाज के बिछड़े लोगों को हमें अलग से संगठित करना होगा l योद्धा नेता थे जो हमेशा गरीबों को न्याय दिलाने के लिए तैयार रहते थे और हमेशा किसानों को सम्मान देने का काम किया l कार्यक्रम को संबोधित करते हैं लोकसभा प्रभारी राज नारायण उर्फ निराला कोल ने कहा कि हम लोगों को संगठित होकर समाजवादी पार्टी के हित में काम करना है lकार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल प्रधान अनीता, सुनील गोंड़, हिदायत उल्ला खाँ, अशोक पटेल, परमेश्वर यादव, वीरेंद्र सिंह अमरजीत यादव सुनील गौड़ अमरनाथ यादव बुद्धि नारायण यादव विकास जायसवाल लालबरत यादव कृष्ण मुरारी मौर्य ओमप्रकाश धर्मेंद्र जग्गा लालू भारती चंद्रभूषण पीयूष सिराज चंद्रदेव अनिल शंभू अंकित जगनारायण के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।