इंटर में अलशिफ़ा, हाईस्कूल में सदफ, मो० अहमद व मोहम्मद हुज़ैफ़ा ने बढ़ाया मान

0
156

अवधनामा संवाददाता

करनैलगंज,गोंडा। नगर के मोहल्ला गाड़ी बाज़ार की सदफ ने हाईस्कूल परीक्षा में 92.5%, मो० अहमद ने 89% व मोहम्मद हुज़ैफ़ा ने 87% नंबर व कैलाशबाग निवासी अलशिफ़ा नाज़ ने इंटरमीडिएट में 93% अर्जित कर मान बढ़ाया है, मो० अहमद के अनुसार उनकी सफलता के आदर्श उनके बड़े भाई अबूज़ैद रहे हैं जिन्होंने विगत 2022 के हाईस्कूल परीक्षा में ज़िले में 9वां स्थान प्राप्त कर परिवार एवं नगर का मान बढ़ाया था, मो० अहमद, सदफ, मोहम्मद हुज़ैफ़ा ने अपनी इस सफलता के श्रेय अपने परिवारजनों एवं गुरुजनों को दिया है तीनो के अनुसार गुरुजनों एवं परिवारजनों की कड़ी मेहनत और बेहतरीन मार्गदर्शन से ही उन्हें ये सफलता मिली है, वहीं दूसरी तरफ इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे नंबर से सफल हुईं अलशिफ़ा नाज़ ने बताया की उनकी इस कामयाबी के पीछे उनके पिता नसीर अहमद की बड़ी जद्दोजहद शामिल रही है उनके पिता ने सिलाई कर अपने बेटी को इस मक़ाम तक पहुंचाया है, अलशिफा का सपना प्रशासनिक सेवाओं में जाकर समाज की सेवा करना है, अलशिफ़ा की इस कामयाबी पर उनके परिजन माता गुड़िया, मो० उस्मान इदरीशी (एल० टी० सामु० स्वा० केंद्र करनैलगंज), मो० साहिल आदि में खुशी की लहर है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here