अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया,आज़मगढ़। मेमारे मिल्लत हजरत अल्लामा मौलाना अल्हाज अश्शाह मोहम्मद कौसर खाँसाहब किबला नईमी अलैहिर्रहमा का 11 वां सालाना उर्स पाक के मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी एक दिवसीय उर्स जामेया अरबिया इज़हारुल उलूम जहांगीरगंज के प्रांगण में आगामी 17 अक्टूबर को होगा। जिसके तहत 17 अक्टूबर को फज्र की नमाज़ के बाद कुरान खानी का प्रोग्राम उसके बाद दिन में निःशुल्क आई कैम्प स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व निःशुल्क परामर्श व दवा वितरण का आयोजन होगा। फिर बाद नमाज़े असर मज़ार शरीफ में चादर पोशी की रस्म अदा की जायगी। उसके उपरांत नमाजे मग़रिब के बाद लंगरे आम और बाद नमाज़े ईशा आजीमुश्शान जलसा तकरीर का आयोजन रखा गया है। जिसमें जानशीन ए बिल्ग्राम पीरे तरीकत हज़रत मौलाना सैय्यद अवैस मुस्तफ़ा साहब किबला वास्ती सज्जादानशीन खानकाहे आलिया कादिरिया बिल्ग्राम शरीफ़ हरदोई जलसे की सरपरस्ती करेंगें ।और जलसे में बतौर मेहमाने खुसूसी शहज़ादे अनीसे मिल्लत युवा समाजसेवी हज़रत सैय्यद अज़ीज़ अशरफ़ साहब अध्यक्ष मख़दूम अशरफ़ इंतेज़ामिया कमेटी व जामिया बीबी फाउंडेशन दरगाह शरीफ़ किछौछा रहेगें। जलसे की कयादत जामिया अरबिया इज़हारुल उलूम के प्रधानाचार्य हज़रत मौलाना मोहम्मद याक़ूब साहब नईमी करेंगे। जलसे की निगरानी शहज़ादे मेमारे मिल्लत मौलाना मोहम्मद जीलानी मिस्बाही द्वारा की जाएगी। उर्स व जलसे का आयोजन मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के तत्वावधान में रखा गया है। जिसमें सभी धर्म और समाज के लोग शिरकत करते हैं। मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी ने उर्स के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। जायरीनो को ज्यादा से ज्यादा तादाद में होने वाले आयोजन में शरीक होने की गुज़ारिश (अपील) उर्स कमेटी ने किया है। उक्त जानकारी कमेटी के संस्थापक/अध्यक्ष नूरूज़्ज़मा बरकाती ने दी है।