देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञों के साथ कई आईएएस एवं आईपीएस भी देंगे टिप्स

0
95
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को कॅरियर काउंसलिंग फेयर कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें एक हजार छात्र-छात्राओं को कॅरियर की दिशा में विशेषज्ञों की ओर से अहम जानकारियां दी जाएंगी। बच्चों के स्वालों का जवाब भी विशेषज्ञ देंगे। विशेषज्ञ कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को बताएंगे कि उन्हें किस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए क्या करना चाहिए। इसमें प्रमुख विषयों का स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहां छात्र संबंधित विषय के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
इस कार्यक्रम में जहां 20 संस्थाओं के स्टाल लगाए जाएंगे, वही जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में एलईडी के जरिए लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
 जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की निर्देशन और मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार के देखरेख में शहर में स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में 19 नवंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के विशेषज्ञों के साथ कई आईएएस एवं आईपीएस भी टिप्स देंगे। बताया कि छात्र-छात्राएं अलग-अलग क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं, लेकिन सभी छात्र-छात्राओं को शुरुआती दौर में सही जानकारी नहीं मिल पाती है। कॅरियर फेयर में पेशेवर शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जानकारी दी जाएगी।
डीआईओएस ने कॅरियर काउंसलिंग फेयर में उन्हीं छात्रों को प्रवेश मिलेगा जिन्हें परिचय पत्र निर्गत किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रधानाचार्यों को उनके स्कूलों से आने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या निर्धारित कर दी गई है। निगरानी के लिए छात्रों के साथ संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, एक शिक्षक का आना अनिवार्य किया गया है। कॅरियर काउंसलिंग फेयर में आयोजित होने वाले विविध गतिविधियों को यू-ट्यूब लिंक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति या छात्र घर बैठे देख सकेगा। इसके लिए जल्द ही लिंक को सार्वजनिक किया जाएगा। कॅरियर काउंसलिंग फेयर में पांच सत्र होंगे, जिसमें मोटिवेशनल स्पीच, सिविल सर्विसेज, इंजीनियरिंग एवं प्रबंध, मेडिकल सेशन के साथ ही विविध सत्र में स्किल विकास, इनोवेशन डिजाइन, इंटरप्रेन्योगशिप संगीत, खेल, कला आदि बिंदु शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सत्र विशेषज्ञों से समन्वय स्थापित करने के लिए अधिकारियों को लाइनजन आफिसर नियुक्त किया गया है, इनमें एसडीओ वन बीना तिवारी, जिला सेवायोजन अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र, जिला प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग दीपक मिश्र, तहसीलदार सदर संतराज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी संदीप कुमार मौर्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय राव, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश शर्मा, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव, क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री हैं
जिविनि ने बताया कि अलग-अलग सत्रों के विशेषज्ञ का चयन किया जा चुका है। इनमें सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु की कुलपति प्रो. कविता शाह, आईपीएस गौरव त्रिपाठी, दृष्टि आईएएस कोचिंग दिल्ली से अभिषेक कुमार मिश्र, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार त्रिपाठी, गाीडा संस्थान गोरखपुर के निदेशक एमके सिंह, डॉ. आरएल श्रीवास्तव, मोमेंटम कोचिंग सेंटर के अरविंद त्रिपाठी, विकास अग्रवाल, एलवन कोचिंग वाराणसी के निदेशक डॉ. अरुण त्रिपाठी, माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश मोहन, सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु से डॉ.अखिलेश दीक्षित, अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी कुमारी रिया श्रीवास्तव, क्रिकेटर अयान चौधरी प्रमुख रूप से शामिल किए गए हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here