कम्बल वितरण के साथ ही स्व शारदा देवी के प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ बिभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

0
256

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। माँ शारदा ब्रम्हदेव सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल पर स्व शारदा देवी की पुण्यतिथि मनायी गयी। सर्वप्रथम वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक शिव गोविन्द सिंह ने दीप जलाकर व धूप दिखाकर माल्यार्पण कर नमन किया ततपश्चात एकेडमी हेड आर एस शर्मा सहित सभी ने एक एक कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए माँ की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अन्त में जरूरतमंदों में कम्बल वितरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
गायत्री परिवार द्वारा सुंदर काण्ड का पाठ करके स्व शारदा देवी की पुण्य तिथि मनायी गयी व श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। ज्ञात हो कि स्व शारदा देवी बहुत ही धर्मिक प्रवित्ति की थी दो बार चारों धाम की यात्रा के साथ ही तमाम साधु संतो का घर पर प्रसाद ग्रहण कराने के साथ ही दान पुण्य करती थी। इसी क्रम में निज आवास सिधारी पर परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों द्वारा सभा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इसके साथ ही बनवासी छात्रावास में सभी बच्चों के साथ भोजन कर स्व शारदा देवी को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रम्हदेव सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, प्रेम सागर सिंह, डॉ डी डी सिंह, राजेश सिंह, राकेश सिंह, मनोज सिंह,श्रीराम तिवारी, अनिल राय, शिवम सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here