आलोक दीक्षित बने रेहड़ी पटरी वेंडर्स अनुश्रवण सिमित के सदस्य

0
77
इटावा। उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष और जिले के प्रमुख समाजसेवी,स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित को शासनादेश संख्या 993/12-6-2020 के निर्देश के  पी एम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत रेहड़ी पटरी वेंडर्स के प्रबंधन,अनुश्रवण एंव क्रियान्वयन के लिए नगर निकाय दारा गठित कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इस सीमित का प्रमुख कार्य,वेडर्स की पहचान,उनकी जागरूकता,नगर निकाय और बैंकों के मध्य समन्वय,डिजिटल लेन देन,आई ई सी गतिविधियों का संचालन आदि शामिल है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here