Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarअतिक्रमण हटाने में लापरवाही का आरोप स्थानीय प्रशासन पर उठे सवाल

अतिक्रमण हटाने में लापरवाही का आरोप स्थानीय प्रशासन पर उठे सवाल

हजपुरा,अंबेडकरनगर जलालपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कजपुरा में अतिक्रमण हटाने में कथित लापरवाही का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी सम्पत बेडकर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उपजिलाधिकारी (जलालपुर )के स्पष्ट आदेश के बावजूद, ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा नहीं हटाया गया है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने 11 नवंबर 2025 को उपजिलाधिकारी (जलालपुर)को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके बाद 15 दिसंबर 2025 को अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए गए थे। आदेश के बावजूद, स्थानीय लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट दी गई कि अतिक्रमण हटा लिया गया है, जबकि मौके पर स्थिति जस की तस बनी हुई है।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से अतिक्रमणकारियों को संरक्षण मिल रहा है। आरोप है कि राजस्व विभाग के कर्मचारी और ग्राम पंचायत के अधिकारी अतिक्रमण हटाने के बजाय उसे बढ़ावा दे रहे हैं। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर अतिक्रमण हटाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह मामला स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है और दर्शाता है कि किस प्रकार सरकारी आदेशों की अवहेलना की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular