सार्वजनिक ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप

0
179

अवधनामा संवाददाता’

ग्रामीणों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। ग्राम देवगढ़ में भूमि आराजी सं.129 पर कथित तौर पर एक समाज द्वारा अतिक्रमण करते हुये कराये जा रहे निर्माण कार्य को अवैध बताते हुये कार्यवाही की मांग उठायी गयी है। मामले की शिकायत देवगढ़ के दर्जनों लोगों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को संबोधित करते हुये अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी को सौंपा है। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि विकास खण्ड बिरधा के राजघाट बांध डूब क्षेत्र में स्थित देवगढ़ गांव है। यहां ऐतिहासिक, पुरातात्विक, गुप्तकालीन, सनातन हिन्दू एवं बौद्ध मंदिरों की श्रृखलाओं एवं संस्कृति के लिए विश्व विख्यात और आस्था का केन्द्र है। बताया कि यहां जल भराव होने के कारण कृषि कार्य नहीं हो पाता है। बताया कि ग्राम सभा की भूमि आराजी नं. 129 पर ग्राम पंचायत में पूर्व में मुक्ताकाशी मंच के नाम से मेला मैदान का निर्माण सार्वजनिक, सभी धर्म एवं ग्राम सभा के उपयोग के लिए तैयार कराया गया था। उक्त आराजी ग्राम सभा एवं कुछ अनुसूचित जाति के लोग काश्तकार हैं। जिस पर बच्चे खेलते भी है। बताया कि इस नम्बर पर बाउण्ड्रीबाल बनाकर गेट में ताला लगा दिया गया है और अंदर निर्माण कार्य किया जा रहा है। बताया कि इस जमीन पर कुछ समय पहले विद्यालय के लिए जगह मांगी गयी थी, लेकिन लेखपाल द्वारा ग्राम सभा की जमीन खाली न होने का हवाला दिया गया था। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सार्वजनिक स्थान से कब्जा हटाया जा कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय ग्राम प्रधान, देवेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, पुक्खन, बहादुर सिंह, रमेश मोहन, भरत सिंह, जयसिंह, करतार सिंह, शुभम यादव, रामकिशन, रमन, प्रवीण तिवारी, करन सिंह, राजपाल, बलभद्र, राजेन्द्र सिंह, माखन सिंह, रामलाल, शिशुपाल, गोपाल, मनोज, आकाश यादव, सुमित, उमेश, देवेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र, सुरेन्द्र कुमार के अलावा अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।
इनका कहना है
सभी आरोप निराधार है, वहां पर सिद्धचक्र महामण्डल विधान भी हुआ। यहां किसी की जमीन पर कब्जा नहीं किया जा रहा है। यहां जैन मेला ग्राउण्ड व जैन कमेटी की भूमि धरी आराजी है जो कि राजस्व अभिलेखों में दर्ज है।
संजीव जैन सी.ए.
महामंत्री देवगढ़ कमेटी

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here