महराजगंज। संयुक्त व्यापारी मोर्चा के तत्वावधान में व्यापारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा छोटे व्यापारियों का आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने कहा छोटे व्यापारी बड़े बड़े मॉल और मार्ट या फ्रेंचाइजी, होटल , रेस्टोरेंट के मानक का मुकाबला नहीं कर सकते, फिर भी जो समान बेचते है शुद्ध बेचते है ।
संगठन के संयोजक पशुपतिनाथ गुप्त ने बताया कि छोटे छोटे किराना व्यापारी बड़े बड़े कंपनियों के सामान बेचते हैं। छोटे व्यापारी खाद्य सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा नहीं कर पाते हैं जैसे पकौड़ी शुद्ध बेचते हैं लेकिन खाद्य सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं कर सकते है।
जिनपर खाद्य निरीक्षक द्वारा सभी मानकों को पूरा करने के नाम पर उक्त व्यापारियों का आर्थिक, मानसिक रूप से उत्पीड़न करते हैं जैसे किसी भी वस्तु का नमूना लेते हैं तो कोई शुल्क नहीं देते हैं। नमूना लेने के बाद सादे फॉर्म पर व्यवसायियों का हस्ताक्षर ले लेते हैं व नमूना लेने के बाद किसी व्यापारी को नमूना रशीद नही देते हैं। किसी भी कंपनी का पैक मॉल का नमूना लेते हैं तो जांच में कमी मिलने पर छोटे व्यापारी पर भी जुर्माना लगाते हैं।
व्यापारियों ने मांग किया कि सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षित किया जाय व व्यापारियों के व्यवसाय में होने वाली व्यवधान और उत्पीड़न को समाप्त किया जाए। इस दौरान दामोदर गोयल, बद्री विशाल गुप्ता, दीपक सिंह,विनोद कुमार,विजय कुमार, राममिलन श्रवण कुमार वर्मा,हीरालाल वर्मा,रविंद्र अग्रहरि, सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।