अवधनामा संवाददाता
इंसाफ दिलाते हुये मौके पर तत्काल निर्माण कार्य रूकवाने की मांग
ललितपुर। सड़क किनारे लगी बेशकीमती जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर भवन निर्माण किये जाने के मामले में कार्यवाही न होने से प्रताडि़त होकर सहरिया आदिवासी महिला ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुये मौके पर तत्काल निर्माण कार्य रूकवाये जाने की मांग उठायी है। डीएम को भेजे शिकायती पत्र में ग्राम विनैकामाफी निवासी रामकुंवर पत्नी रामदास सहरिया ने बताया कि उसकी राजघाट रोड पर आराजी संख्या 278 रकवा 0.089 स्थित है। बताया कि यह आराजी राजघाट जखौरा मुख्य मार्ग से लगी होने के कारण काफी बेशकीमती है। इसी के चलते गांव के दबंग व भूमाफिया किस्म के महेश, राकेश पुत्रगण परशुराम उनके परिजनों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करते हुये भवन निर्माण कराया जा रहा है। बताया कि विगत 5 नवम्बर को जब वह अपने पति के साथ सुबह करीब 10 बजे मौके पर पहुंची तो उक्त लोगों द्वारा उसके अपाहिज पति को गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर उक्त लोग मारपीट करने पर आमादा हो गये। पीडि़ता का आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये मौके से भाग जाने की धमकी दी। पीडि़ता ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उसके पति से रजिस्ट्री बैनामा कराने की धमकी भी दी। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भगा दिया। मामले की शिकायत जब की गयी तो पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। अब पीडि़ता ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुये तत्काल मौके पर निर्माण कार्य रूकवाये जाने की मांग उठायी है।