विश्व हिन्दू परिषद ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। महरौनी स्थित किला बाबड़ी पर अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने जिला मंत्री रामेश्वर मालवीय के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि महरौनी नगर में स्थित कोतवाली कार्यालय जो कि महाराजा मर्दन सिंह का किला है। बताया कि किले के दक्षिण की ओर पुरातात्विक महत्व की एक बाबड़ी है। उक्त बाबड़ी को आरसीसी स्लेव डालकर बंद कर दिया गया है।
आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त बाबड़ी पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। चूंकि यह जमीन और बाबड़ी एतिहासिक और पुरातात्विक महत्व की है और बुन्देला साम्राज्य के गौरव का प्रतीक है। इसलिए विश्व हिन्दू परिषद ने जिला प्रशासन से उक्त अवैध कब्जे का ध्वस्तीकरण कराते हुये बाबड़ी व तालाब के किनारे की भूमि को मुक्त कराये जाने एवं पर्यटन स्थल के रूप में इसे विकसित किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय नगर अध्यक्ष संजय जैन, नितिन पाराशर, ब्रजेन्द्र सिंह गौर सह संयोजक धर्म जागरण आदि मौजूद रहे।
Also read