Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurनगर पालिका नजूल जमीन पर टपरे डालकर अवैध कब्जा का आरोप

नगर पालिका नजूल जमीन पर टपरे डालकर अवैध कब्जा का आरोप

बाहर से आये मवेशी व्यापारियों पर नपा कर्मियों से मिलीभगत करने का आरोप
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बाबा कुरैशी ने सीएम को भेजा पत्र
ललितपुर। एक लम्बे अरसे से शहर के कई इलाकों में सरकारी जमीनों पर अस्थाई निर्माण कर अवैध कब्जों को बढ़ावा दिया जा रहा है। हालांकि इन अवैध कब्जों की जानकारी नगर पालिका प्रशासन को होने के बावजूद भी कार्यवाही न होना आश्चर्यजनक है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नसीमुद्दीन कुरैशी बाबा ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन के जरिए बाबा कुरैशी ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका परिषद की सरकारी जमीन पर कुछ मवेशी व्यापारियों ने अस्थाई रूप से टपरा डालकर अवैध कब्जा जमा लिया है। उन्होंने सरकारी जमीन पर ऐसे अवैध कब्जे से मुक्त कराये जाने की मांग उठायी है। बाबा कुरैशी ने बताया कि जिले के बाहर से आये हुये शराणार्थियों द्वारा नगर पालिका की नजूल भूमि पर अस्थाई रूप से टपरे बनाकर अवैध कब्जा किया गया है। बताया कि शहर के मध्य स्थित मेडीकल कॉलेज की नवनिर्मित इमारत के पास अस्थाई टपरे बना लिये गये हैं, उन्होंने इस प्रकरण में नगर पालिका परिषद के कुछ बाबूओं पर भी अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण देने का आरोप लगाया है। अवगत कराया कि इस नजूल की जमीन पर अस्थाई टपरे निर्माण होने से शासन को राजस्व की क्षति पहुंच रही है। उन्होंने जिला प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री से मांग की कि उक्त अवैध कब्जों को जल्द हटाये जाने और बाहर से आने वाले मवेशी व्यापारियों की पर्याप्त जांच-पड़ताल कर कार्यवाही की जाये, ताकि नजूल की जमीन पर इस प्रकार के अवैध कब्जे न हो सकें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular