ग्राम पंचायत घरुआर में पुराने सीसी सड़क को दिखाकर पेमेंट कराये जाने का आरोप

0
25

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर जांच कराये जाने की मांग की 

बढ़नी सिद्धार्थनगर।विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत घरुआर में मदन के घर से रामसूरत के घर तक सीसी सड़क के नाम पर धनराशि निकाले जाने का आरोप लगाते हुए डढ़ऊल निवासी रमेश कुमार ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर आनलाइन शिकायत कर जांच की मांग की है। उक्त सड़क के संबंध में गांव निवासी संजय, जगदीश, सुनील, बलराम, अवधराम आदि लोगों ने बताया कि इस  सड़क का निर्माण करीब दस वर्ष पहले जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना अंतर्गत वर्ष 2013-14 में किया गया था। जिसके बाद इस जगह पर कोई नया निर्माण कार्य नहीं किया गया है। फिलहाल यह जांच का विषय है।

रमेश कुमार का कहना है कि उन्होंने पूर्व में भी कुछ शिकायत किया था। जिसमें ब्लाक स्तर पर जिम्मेदार जांच अधिकारी द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर लिया जाता हैं। जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। गांव की जनता को सार्वजनिक जगहों पर बैठने वाला बेंच ग्राम सभा डढ़ऊल व मधवानगर गांव में अभी तक नही रखवाया गया है। गांव में कई स्ट्रीट लाइट खराब पड़ा हुआ है। गांव में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है। शाम होते ही मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है। मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है।

आरती के घर से प्रियंका के घर तक व फूलमती के घर से मेन रोड तक सीसी सड़क निर्माण कार्य खोजने पर नहीं मिल रहा है। वहीं ग्राम प्रधान पति राधेश्याम शर्मा का कहना है कि सीसी सड़क का निर्माण कराया गया है, फिर भी कुछ लोगों द्वारा शिकायत किया जा रहा है। फिलहाल सही ढंग से जांच होने के बाद ही सच्चाई सामने आ पायेगी। उक्त संबंध में खंड विकास अधिकारी बढ़नी यशोवर्धन सिंह के सीयूजी नंबर 9454464746 पर संपर्क करने पर काल रिसीव ना होने के कारण कोई जानकारी नही मिल पाई है। अब देखने वाली बात है कि जांच अधिकारी द्वारा क्या रिपोर्ट लगाया जाता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here