Monday, September 1, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurपाटनपुर में तालाब की जमीन पर फर्जी बैनामे का आरोप

पाटनपुर में तालाब की जमीन पर फर्जी बैनामे का आरोप

मौदहा हमीरपुर। पाटनपुर गांव के ग्रामसभा सदस्य रमेश कुमार शुक्ला ने समाधान दिवस में तालाब की जमीन के फर्जी बैनामे की शिकायत दर्ज की। अपर जिलाधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में रमेश ने बताया कि वह गांव के राधाकृष्ण रामजानकी मंदिर (गाटा संख्या 391) के पुजारी और व्यवस्थापक हैं। मंदिर के बगल में गाटा संख्या 390 में प्राचीन तालाब और गाटा संख्या 388, 389 में तालाब का पार (भीटा) दर्ज है। आरोप है कि चम्पा देवी पत्नी रामकिशोर तिवारी ने गाटा संख्या 389 (तालाब का भीटा) का फर्जी बैनामा चम्पा देवी पत्नी रामभरोसे धुरिया के नाम करवाया। यह फर्जीवाड़ा तत्कालीन सब रजिस्ट्रार दिव्यांशु श्रीवास्तव और नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश वर्मा की सांठगांठ से हुआ।

रमेश ने आगे बताया कि रामभरोसे धुरिया के पुत्र फूलचंद ने तालाब के पार पर अवैध कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया है। फूलचंद ने गांव के कन्या माध्यमिक विद्यालय के पास दुकान भी खोल रखी है, जहां अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा को खतरा है। विरोध करने पर फूलचंद और उनकी मां छेड़खानी में फंसाने और जान-माल की धमकी देते हैं। रमेश ने मांग की कि फूलचंद के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए, अन्यथा वह 15 दिन बाद अनशन और धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे।अपर जिलाधिकारी ने दोनों मामलों में संबंधित विभागों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह समाधान दिवस जन समस्याओं के निवारण और स्थानीय मुद्दों को उजागर करने में महत्वपूर्ण रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular