पाली खेल महोत्सव में जिले के खिलाडिय़ों को वंचित करने का आरोप

0
13
युवाओं ने लामबंद होकर डीएम को भेजा शिकायती पत्र

ललितपुर। नगर पंचायत पाली द्वारा आयोजित पाली खेल महोत्सव में ललितपुर की कबड्डी टीम को खेलने की अनुमति दिये जाने की मांग करते हुये कुछ युवाओं ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भेजा है। डीएम को भेजे पत्र में उन्होंने बताया कि नगर पंचायत पाली द्वारा सरकारी बजट पर पाली खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि कार्यक्रम अध्यक्ष नगर पंचायत चेयरमेन मनीष कुमार तिवारी व संयोजक एसडीएम/ईओ हैं। बताया कि खेल महोत्सव में कार्यक्रम खेल प्रभारी पुष्पेन्द्र ठाकुर को बनाया गया है। आरोप है कि उक्त खेल महोत्सव में जितनी भी टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं, वह बाहर की हैं और जिले की एक भी टीम को शामिल नहीं किया गया है। बताया कि फर्जी तरीके से एक टीम को ललितपुर की टीम बनाकर दर्शाया जा रहा है और उसमें भी सभी खिलाड़ी बाहर के हैं। बताया कि खेल महोत्सव का उद्देश्य जिले के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने का है, लेकिन खेल महोत्सव में जिले के खिलाडिय़ों को वंचित रखते हुये बाहरी खिलाडिय़ों का अवसर प्रदान किया जा रहा है। युवाओं ने आरोप लगाया कि खेल प्रभारी ने ललितपुर के खिलाडिय़ों के खेलने को लेकर सख्ती से मना कर दिया है। ऐसे में युवाओं ने डीएम से खेल महोत्सव पाली में ललितपुर के युवाओं की टीम को प्रतिभाग कराये जाने की मांग उठाते हुये पूरे खेल महोत्सव के आयोजन की जांच कराये जाने की मांग उठायी है। शिकायती पत्र देते समय मनोज कुमार, अर्जुन कुमार, गौरव, रामकिशोर, नारसिंह, रविन्द्र, नंदराम, रामकिशोर, उदय नारायण, देवेश, राजेन्द्र, अभिषेक कुमार, बादल, अर्जुन पाण्डेय, अभिषेक, नरेश, विष्णु, बृजबिहारी, सौरभ, दीपक आदि मौजूद रहे।
फोटो-पी2

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here