Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurआरोप : विश्वकर्मा-झां समाज की धर्मशाला पर अनाधिकृत कब्जा करने का प्रयास

आरोप : विश्वकर्मा-झां समाज की धर्मशाला पर अनाधिकृत कब्जा करने का प्रयास

समिति पदाधिकारियों ने सजातीय बंधुओं के साथ डीएम को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। विश्वकर्मा, झां समाज सेवा समिति की धर्मशाला जो कि बयाना नाले के पास स्थित है, पर नया संगठन बनाकर कुछ सामाजिक व्यक्तियों द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। इस सम्बन्ध में समिति पदाधिकारियों ने सजातीय बंधुओं के साथ मिलकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। ज्ञापन में बताया कि बयाना नाले के पास समाज की धर्मशाला स्थित है।

इस धर्मशाला का प्रबंधन विधिवत निर्वाचित प्रबंधकारिणी करती है। आरोप है कि बीती 26 अप्रैल 2025 को बानपुर के बजरंगगढ़ मंदिर में आयोजित समाज की बैठक में सर्वसम्मति से कैलाश नारायण झां को समाज का निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया था। बैठक के बाद चुने गये पदाधिकारियों की समिति ही प्रबंधन देखती है जो कि विधिवत वैध है। बताया कि कुछ समाज के लोगों द्वारा जानबूझ कर समाज व प्रशासन को गुमराह करते हुये अपना संस्थान बनाये हुये हैं, जो कि गलत है।

आरोप है कि उक्त लोग समाज की सम्पत्ति एवं धर्मशाला परिसर पर अनुचित व अनाधिकृत कब्जा करने अपने व्यक्तिगत उपयोग करने की प्रतीत होती है। इन सभी प्रकरणों को देखकर समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि उक्त लोग के कारण समाज में ही अशान्ति फैलाने, झगड़ा होने और कानून व्यवस्था भंग होने की गंभीर आशंका है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि धर्मशाला परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की जाकर अनाधिकृत हस्तक्षेप को रोके जाने और गुमराह करने की नीयत से बनायी गयी संस्था के कार्यों की जांच-पड़ताल कराये जाने की मांग उठायी है।

ज्ञापन देते समय कैलाश, बृजकिशोर, रामप्रकाश झां छिपाई, मनोज कुमार एड., अरविन्द कुमार, हुकुम सिंह, घनश्याम, कैलाश बार, हरबल सिंह बार, राजू झां, प्रभुदयाल, श्रीराम झां, गोलू झां, अखिलेश कुमार, श्रीराम, सत्यम झां, हरिदयाल, विष्णु कुमार विश्वकर्मा, डा.महेश कुमार झां, रवि झां बुढ़वार, गनेश प्रसाद झां, मनोहरलाल झां, रमेश कुमार बानपुर, राहुल झां, अनिल, ताराचंद्र झां, रामनरेश झां, जयराम झां, संतोष झां, रामकिशन झां, नारायणदास झां, हनुमत, सुनील कुमार झां, श्रीराम झां, वीरेन्द्र कुमार, राजकुमार झां, जगदीश झां के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular