अवधानामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान
मुख्य अतिथि फहीम व आसिफ ने खिलाड़ियों से किया परिचय
मौदहा हमीरपुर। कस्बे में आयोजित मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के प्रथम चरण क्रिकेट का सोमवार को दूसरा मुकाबला कानपुर और इलाहाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें इलाहाबाद ने मुकाबला अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इलाहाबाद की ओर से सुमित को मैन ऑफ दी मैच पुरस्कार दिया गया।
कस्बे के रहमानिया स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव प्रथम चरण क्रिकेट का शुभारंभ रविवार हुआ था। जिसके बाद सोमवार को दूसरा मुकाबला कानपुर और इलाहाबाद के मध्य खेला गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मोहम्मद फहीम एवं आसिफ खान ने राष्ट्रगान पढ़कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मुकाबला शुरू कराया। जिसमें कानपुर ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 100 रनों पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलाहाबाद की टीम चार विकेट खोकर 12वें ओवर में यह मुकाबला अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं मैच के उपरांत इलाहाबाद की ओर से सबसे अधिक 34 रन बनाने वालें शशांक को युवा नेता दिलशाद अहमद द्वारा मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुकाबले में अंपायर की भूमिका समीर उद्दीन एवं अजीज अहमद व स्कोरर की भूमिका अशरफ कमाल ने निभाई। इस दौरान खेल महोत्सव में अहम भूमिका निभाने वाले कमेटी अध्यक्ष नजमुद्दीन बीतू बादशाह, प्रबंधक नौशाद अहमद, प्रवक्ता बाबू जी कप्तान, लारैब भाई, परवेज़ सिद्दीकी, राजू मेम्बर, मोहम्मद नकी, हकीम उद्दीन आदि उपस्थित रहे। आज मंगलवार को हरियाणा और इलाहाबाद के मध्य पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।