Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeItawaअल्लाह तआला ने कुरआन पाक के ज़रिये एहलैबैत के मुकाम को बताया-...

अल्लाह तआला ने कुरआन पाक के ज़रिये एहलैबैत के मुकाम को बताया- मौलाना सज्जाद

इटावा। स्थानीय मोहल्ला सैदवाड़ा स्थित शरीफ मंज़िल में शहीदाने कर्बला की याद में मेंहदी अब्बास,शीलू की ओर से मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस में बड़ी संख्या में एहलैबैत के चाहने वालों ने भाग लिया।मजलिस में तक़रीर करते हुए सीवान बिहार से आये मौलाना सज्जाद हुसैन रिज़वी ने कहा कि हिंदुस्तान के करोड़ों मुसलमान एक ही बात कहते हैं कि वह अल्लाह पाक से मोहब्बत करते हैं।

हमे उसके पीछे नहीं चलना जो खुदा को चाहने का दावा करते हैं हम उसके पीछे चलेंगे जिसके बारे में खुदा कहे कि मैं इसे चाहता हूं और इसी से मोहब्बत करता हूं।कुरआन पाक में अल्लाह कह रहा है मैं जरूर लोगों की शिफ़ाअत करूंगा और वो भी शिफ़ाअत करेगा जिसको मैं इजाजत दे दूं।मौलाना सज्जाद हुसैन रिज़वी ने कहा अल्लाह ने कुरआन पाक के जरिये एहलैबैत के मुकाम को बताया।

मजलिस में ज़हूर नक़वी,सलीम रज़ा ने सोजख्वानी और तनवीर हसन ने नोहखवानी की। मजलिस में मौलाना अनवारुल हसन ज़ैदी,अल्हाज कमर अब्बास नकवी करबलाई,राहत अक़ील,शावेज़ नक़वी, मो.मियां,मो.अब्बास,सलीम रज़ा,विकार हुसैन पिंकू,राहत हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular