Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevariyaडॉक्टर छोड़ सभी स्टाफ  चुनाव ट्रेनिग  में 

डॉक्टर छोड़ सभी स्टाफ  चुनाव ट्रेनिग  में 

  • अस्पताल का एमरजैंसी व कोविड सैंपल कार्य वाधित
  •  वैक्सीन उपलब्ध न होने से टीकाकरण कार्य ठप
  •  जाच में दो कोरोना पाजिटीव
All the staff in the doctor election are left in training
अवधनामा संवाददाता
रुद्रपुर देवरिया। (Devariya)  रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफो  की चुनाव ड्यूटी लगने के कारण उन्हें तीन दिन के लिए ट्रेनिंग भेजा गया है जिससे इमरजेंसी कोविड सेम्पल सहित अन्य कार्य बाधित है साथ अस्पतालो मै बैक्सीन उपलब्ध न होने से लोग टीका लगाने से वंचित हो रहे हैं जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीच  चुनाव में डॉक्टर छोड़ सभी स्टाफो की चुनावी ड्यूटी लगी है जिसमें चीफ फार्मासिस्ट फार्मासिस्ट वार्ड बॉय लैब टेक्नीशियन सहित अन्य स्टाफ चुनाव ड्यूटी लगने के कारण उन्हें जिला पर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है जिससे सभी कार्य बाधित है वही कोरोना वैक्सीन  उपलब्ध न होने से लोगों को बैरंग वापस जाना पड़ रहा है।मालूम हो कि कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से रफ्तार पकड़ा था हेल्थ वर्कर डॉक्टर पुलिस राजस्व कर्मी 60 वर्ष से ऊपर 45 वर्ष  से ऊपर पत्रकारो  आदि का टीकाकरण सुचारु रुप से चल रहा था कई लोग प्रथम ड़ोज के साथ दुसरा डोज भी लगवा  चुके थे लेकिन तीन दिनों से वैक्सीन उपलब्ध होने न होने के कारण लोग वापस जा रहे हैं आज शुक्रवार एन टी जन से 90  लोगों का जाच किया गया जिसमें दो लोग  कोरोना प्राजिटीव  पाये गये जिसमे मस्जिद वार्ड निवासी विनोद जायसवाल जो कन्हौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैब असिस्टेंट है तथा अनीता पांडे जो रूद्रपुर अस्पताल मे एड्स काउंसलर है दोनों लोगों को होम क्वारेटाईन के लिए भेज दिया गया है
स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर दिनेश यादव ने बताया कि जिले से जितनी वैक्सीन उपलब्ध थी गाईड लाइन के अनुसार वैक्सीनेशन कर दिया गया है   वैवसीन उपलब्ध होने पर लोगों को लगाया जाएगा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular