सीताराम घाट स्थित तीन शेड के सामने सभी दुकानदारों को दुकान हटानी पड़ेगी: ईओ

0
160
अवधनामा संवाददाता
गोसाईगंज – अयोध्या। पूरे कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का दावा करने वाली आदर्श नगर पंचायत गोसाईगंज खुद अपनी ही संपत्ति पर किए गए अवैध कब्जे को नहीं हटा पा रही है। नगर पंचायत गोसाईगंज द्वारा बनवाई गई सीता राम घाट पर तीन शेट बरसात एवं गर्मी के दिनों में आने जाने वाले राहगीरों के लिए बनाई गई थी लेकिन उसके सामने चाय चाट चाऊमीन बेचने वाले को अपनी दुकान सजा लिए हैं और अपने ग्राहक को तीन शेड के नीचे बैठा कर अपना अवैध कब्जा कर रखा है। लेकिन अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाने का ढिंढोरा पीटने वाली नगर पंचायत प्रशासन की निगाह अब इन दुकानदारों पर पड़ गई अवैध कब्जा वालों का अब खैर नहीं सीताराम घाट स्थित तीन शेड के आसपास सभी दुकानों को नगर पंचायत द्वारा हटवाने का काम एक-दो दिन  अंदर हटवा  दिया जाएगा। यह जानकारी अधिशासी अधिकारी द्वारा मिला है। उन्होंने बताया है कि टीन शेड जो लगे हैं उस पर आने जाने वाली राजगीर के लिए बनवाया गया है। इस पर लंबे समय से दुकानदार अपनी दुकान लगाकर उन लोगों को ना बैठा कर अपने ग्राहकों को बैठाने का काम करते हैं। कई लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत कार्यालय में किया। जो कि नगर पंचायत द्वारा जांच कराने पर सही पाया गया। जल्दी सभी दुकाने हटवा दिए जाएंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here