अवधनामा संवाददाता
परम्परागत तरीके से ही निकाले जायेगं मोहर्रम के जुलूस, शस्त्रों का नहीं होगा प्रदर्शन
जनपद में 31 अगस्त तक धारा 144 रहेगी लागू, डीजे बजाने पर रहेगा पूर्णत: प्रतिबंध
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में 09 अगस्त को मोहर्रम, 12 अगस्त को रक्षाबंधन, 18 अगस्त को जन्माष्टमी के त्यौहारों पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपदवासी आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनायें। उन्होंने कहा कि परम्परागत तरीके से ही मोहर्रम के जुलूस निकाले जायेगेंं, जुलूस के दौरान शस्त्रों का प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 31 अगस्त तक धारा 144 लागू रहेगी। जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने त्यौहार के दौरान सतर्क रहने हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगस्त माह में कई त्यौहार हैं, उनके लिए समस्त सम्बंधित विभागीय अधिकारी आयोजन से सम्बंधित अपनी रणनीति अभी से तैयार कर ले तथा पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी जनपदवासी आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनायें। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि ताजियों की ऊॅचाई मानक के अनुरुप ही रखी जाये, साथ ही करबला में साफ-सफाई, विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि चिन्हित स्थलों का तत्काल निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध करायें, साथ ही वहां तक जाने वाले रास्तों पर गड्ढों को भरवायें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार डी0जे0 नहीं बजाया जाएगा, परम्परा से हटकर कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा। जनपद में धारा 144 लागू रहेगी। उन्होंने उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था की बैठकें कर लें, ताकि सभी त्यौहार सौहार्दपूर्ण एवं शान्ति से मनाये जायें। उन्होंने जल संस्थान सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए नियमित विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति भी बनाए रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने ई0ओ0 नगर पालिका एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई समय से कराना सुनिश्चित करें। मौके पर पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सम्बंधित क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र में शान्ति समितियों की बैठक कर त्यौहार रजिस्टर का परीक्षण करते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों यथा बस स्टैण्ड पर सघन चैकिंग की जाये, जिससे कि आगामी त्यौहार शान्ति एवं भाईचारे के साथ सम्पन्न हो सके। पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी संयुक्त टीमें बनाकर बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर अनवरत भ्रमणशील रहें तथा ट्रैफिक प्रबंधन पूर्व से ही सुनिश्चित कर लिया जाए। सोशल मीडिया पर फैलने वाली किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों पर निगरानी रखी जाए तथा ऐसे मामलों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, अधि.अधिकारी नगर पालिका, अधि. अधिकारी नगर पंचायत महरौनी मधुसूदन जायसवाल, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विमल कुमार, अधिशास अभियन्ता जल निगम अवनीश सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग से डा.नरेन्द्र सिंह, बृजेश चतुर्वेदी अध्यक्ष हनुमान जयंती महोत्सव, डा.प्रबल सक्सेना महामंत्री हनुमान जयंती महोत्सव, अब्दुल खान नायब सदर उर्स कमेटी, अब्दुल साकिर अलीम नायब सदर ताजिया कमेटी उपस्थित रहे।