अवधनामा संवाददाता
अयोध्या(Ayodhya)।अयोध्या उद्योग व्यापार मंडल ट्रस्ट के आह्ववान पर अयोध्या धाम में प्रस्तावित फोरलेन/चौड़ीकरण के विरोध में आज अयोध्याधाम के समस्त बाजारो मे अभूतपूर्व बंदी रही।व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर स्लोगन लिखे तख्ती को हाथ में लेकर अपनी अपनी दुकानों के सामने धरना भी दिया।बंदी के कारण लोग चाय पानी के लिए तरस गये।इस अवसर पर अध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता ने कहा शासन प्रशासन जब तक बसाने का डीपीआर नही दिखाता है तब तक विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा अभी एक दिन की बंदी कर शासन/प्रशासन को चेताया गया है।श्री गुप्ता ने कहा शासन/प्रशासन व्यापारियों को विश्वास में लिए बिना यदि उपरोक्त दोनो कार्ययोजना को बढ़ाया तो होगा वृहद जनान्दोलन। बृजकिशोर पाडेय ने कहा प्रशासन को प्रभावित हो बाजारो के अलग अलग व्यापारी पैनल से सीधे बात करनी चाहिए ना कि चंद लोगो।राम नाथ कसौधन नें कहा भविष्य की जरूरत को देखते अफीम कोठी से गैसगोदाम होते हुए बह्मकुडं से राजघाट तक सिक्सलेन बनाया जाय जिससे यात्रियो की भीड़ को बाटा जा सके साथ यह रास्ता जन्मभूमि मंदिर केवल दो सौ मीटर की दूरी पर है।प्रस्तावित नयाघाट से सहादतगंज अव्यवहारिक फोरलेन बीच बाजार में होने के कारण हजारों व्यापारियों की रोजी रोटी उजाड़ रही है ऐेसे जनअहितकारी योजना को रद्द किया जाना चाहिए।शक्ति जायसवाल ने बताया जन्मभूमि दर्शन के सात मार्ग क्षीरेश्वर मंदिर के सामने सम्पर्क मार्ग,संतोषी अखाड़ा के बगल,सुग्रीव किला के सामने,बर्तमान दर्शन मार्ग, वेद मंदिर के सामने पुराना दर्शन मार्ग, मंदिर के पशिचम बह्मकुड गुरूद्वारा- दुराहीकुआ की तरफ से एवं मंदिर के दक्षिण नया दर्शन मार्ग बनाकर चालू कर दिया जाना चाहिए जिससे हनुमानगढ़ी से जन्मभूमी तक चौड़ीकरण की जद मे आने वाले सैकड़ो व्यापारीयो की रोजी रोटी बच जायेगी। इस अवसर पर नन्द कुमार गुप्ता, बृज किशोर पाडेंय, राम नाथ कसौधन, शक्ति जायसवाल, चंदन मोदनवाल, मफतलाल,महेश श्रीवास्तव,महेश मोदनवाल, मुन्नू तिवारी,शम्मी गुप्ता, राजू साहू,विजय गुप्ता, महेश यादव, आदि शामिल रहे।
Also read