अवधनामा संवाददाता
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश भर में लागू किया जाये…नारे लगाते हुए अधिवक्ता कचहरी परिसर में घूमे
12 सितम्बर को भी अधिवक्ता पूर्णतः न्यायिक कार्य से रहेगें विरत
इटावा। जनपद हापुड़ में पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं पर किये गये लाठी चार्ज के विरोध में सोमवार को भी जनपद के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से हड़ताल पर रहे।उक्त जानकारी डी०बी०ए० के मीडिया प्रभारी विवेक द्विवेदी एवं प्रदीप कुशवाह ने संयुक्त रूप से दी।उन्होंने बताया कि बार कॉसिल ऑफ उoप्रoके आह्वान पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश कुमार दुबे एडवोकेट व महामंत्री राजेश कुमार सिंह यादव एवं सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता एड,महामंत्री राजेश कुमार राजपूत के नेतृत्व में जनपद के समस्त अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने भरपूर सहयोग दिया सोमवार को किसी भी अधिवक्ता ने न्यायालयों में कार्य नहीं किया।एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश भर में लागू किया जाये,के नारे लगाते हुए कचहरी परिसर में घूमे। 12 सितम्बर मंगलवार को भी अधिवक्ता पूर्णतः न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।गुरुप्रसाद द्विवेदी,गिरधर गोपाल,सतेंद्र यादव,पूर्व पूर्व महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह,अरविन्द प्रताप सिंह,बीरेन्द्र दुबे,मैराज अली खान, राजू यादव,विवेक द्विवेदी,भुवनेश यादव, रीना यादव,अनिल कश्यप,पदमा मिश्रा, सुषमा गुप्ता,हंसमुखी,सचिन तिवारी,वीर प्रकाश,कुलदीप सिंह यादव,संजय राजपूत,प्रदीप कुशवाहा,प्रिंस पटेल, अनुपम मिश्रा,राघवेन्द्र शर्मा,राजीव चौधरी,मनीष बघेल,गोपाल जी अग्रवाल, मोहित दुबे,ऋषि वाजपेई,शरद शुक्ला, सरल चतुर्वेदी,आशीष प्रताप सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।