अवधनामा संवाददाता
जिला न्यायाधीश ने दिलाई अधिवक्ता संघ पदाधिकारियों को शपथ
अतर्रा/बांदा। बीते दिनों सम्पन्न हुए तहसील अतर्रा अधिवक्ता संघ के चुनाव में निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को मंडी समिति परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के तहत जनपद न्यायाधीश बांदा श्रीमती कमलेश कंछल ने संघ के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
गुरुवार के दिन आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जनपद न्यायाधीश श्रीमती कंछल ने अपने सम्बोधन में सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी निर्वाचित पदाधिकारी अपने पदों का निष्ठा के साथ निर्वाहन करे चुकी वादकारियों को अधिवक्ताओं पर बहुत बड़ा भरोसा व विश्वास होता है। उन्होंने ने अतर्रा में प्रस्तावित न्यायालय की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण में आने वाली कठिनाईयों पर चिंता जताई। एडीजे प्रथम कमरूज्जमा ने कहा कि बार और बेंच के बीच सामंजस्य दोनों तरफ से होता है। जो भी न्याय हित में आदेश निर्णय होता है वह पत्रावली का अवलोकन करने के बाद न्याय संगत होता है। एडीजे पास्को के न्यायाधीश छोटेलाल ने कहा कि लोक तांत्रिक प्रक्रिया के तहत हुए चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों को विधि संगत कार्य करना चाहिए। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बार और बेंच के बीच समन्वय स्थापित कर पीड़ितों को न्याय दिलाने का अधिवक्ता काम करें, वादकारी अपने परिवार व पड़ोस पर विश्वास न कर अधिवक्ताओं पर बहुत बड़ा विश्वास रखता है। नरैनी विधायिका ओम मणी वर्मा ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के समक्ष्य आने वाली कठिनाई पर जो भी मेरे स्तर से मदद होगी करूंगी। पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने उपस्थित व्दाय विधायकों से भूमि अधिग्रहण में आने वाली शासन स्तर की समस्या पर सहयोग मांगा। बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष द्रवेन्द मिश्र नगरहा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते अपने उद्बोधन में कहा कि छप्पर और खप्पर में बैठने वाले अधिवक्ता निरीह नहीं होते अधिवक्ता अपने सम्मान को बनाए रखें और वादकारियों के विश्वास को टूटने न दे। उन्होंने कहा कि जब अतर्रा अधिवक्ता संघ की स्थाई लाईब्रेरी का सृजन हो जाएगा तो तो न्याय से सम्बंधित पुस्तकें उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बदलते परिवेश में अधिवक्ताओं को बदल नियम कानून से काम करने की सलाह दी। इस अवसर सीजेएम नदीम अनवर, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश दिवेदी, पूर्व अध्यक्ष आनंद सिन्हा, अवधेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता पुरूषोत्तम पाण्डेय, सिविल जज जूनियर डिवीजन नितिन कुमार सिंह, इल्डर्स कमेटी के रामकिशोर तिवारी , सूरज बाजपेई शिव मूर्ति मिश्रा, नंदकिशोर कुशवाहा भागीरथ पांडे विश्वनाथ अवस्थी राघवेंद्र गुप्ता धीरेंद्र सिंह विकास सिंह सुशील गुप्ता राजेंद्र यादव अरविंद पांडे विवेक बिंद्र तिवारी जितेंद्र तिवारी दिनेश बाजपेई श्याम बाबू गुप्ता संतोष गुप्ता संजय श्रीवास्तव सहित बबेरू व नरैनी के अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
सभी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
अतर्रा/बांदा। अधिवक्ता संघ के ईमानदारी से कार्य करने की अध्यक्ष शिवनंदन यादव महासचिव नरेंद्र शुक्ला बृजमोहन सिंह राठौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम मोहन गुप्ता कनिष्ठ उपाध्यक्ष लखन मिश्रा विनय कुमार मिश्रा संयुक्त सचिव पुस्तकालय रमेश श्रीवास संयुक्त सचिव प्रशासन कुलदीप सिंह संयुक्त सचिव प्रकाशन मंगल सिंह कोषाध्यक्ष राजेश सहित वरिष्ठ सदस्य राज ललन गर्ग बृजेश कुमार द्विवेदी संजय सिंह कनिष्ठ सदस्य राजाराम मनीष गर्ग अरुण वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।