Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeMarqueeदीपोत्सव कार्यक्रम का सभी श्रद्वालु एलईडी के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर...

दीपोत्सव कार्यक्रम का सभी श्रद्वालु एलईडी के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर लुप्त उठा सकते है

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । सप्तम दीपोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, सूचना निदेशक शिशिर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरली धर सिंह ने बताया कि आम श्रद्वालुओं एवं सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुये आम जनता/श्रद्वालुओं के लिए एलईडी वाॅल/वाहन लगाये जा रहे है तथा अधिकारियों द्वारा यह निर्देश दिया गया था। उन्होंने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम का सजीव प्रसारण 7 नवम्बर 2023 से शुरू कर दिया जायेगा। दीपोत्सव कार्यक्रम का सभी श्रद्वालु एलईडी के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर लुप्त उठा सकते है भीड़ को देखते हुये विभिन्न स्थानों पर एलईडी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि अयोध्या के इन स्थानों यथा राम की पैड़ी,नगर निगम के सामने पार्क में, नया बस स्टेशन बाईपास मार्ग, श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर, अशर्फी भवन, महोबरा चौराहा, अयोध्या द्वार, राज सदन, जानकी महल,कनक भवन, साकेत महाविद्यालय, सुल्तानपुर बाईपास मार्ग, अम्बेडकर नगर बाईपास मार्ग,सहादतगंज बाईपास मार्ग, रायबरेली बाईपास मार्ग, देवकाली मंदिर तिराहा मुख्य नगर में, सहादतगंज हनुमानगढ़ी,सर्किट हाउस के पास,अयोध्या रेलवे स्टेशन पर, सूरजकुंड दर्शन नगर, तुलसी उद्यान, गुप्तारघाट,अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, टेढ़ीबाजार में स्थापित कराये जाने हेतु स्थलों का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त उपलब्धता के आधार पर संत महात्माजन, जनप्रतिनिधि के मांग या निर्देश पर स्थापित किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular