अवधनामा संवाददाता
छः सूत्रीय मांगों को पूर्ण करने हेतु दे चुके है ज्ञापन
1 सितम्बर से निक्षय पोर्टल पर रिपोर्टिंग करेगे बन्द
कुशीनगर। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम में कार्यरत जनपद के सभी टीबी कर्मचारियों द्वारा अपने अपने कार्यस्थल पर प्रदेश संगठन द्वारा लिये गये निर्णय पर 25 एवं 26 को काला फीता बांधकर कार्य करेंगे। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाक्षयरोग केंद्र सहित 18 टीबी यूनिट पर कार्यरत सभी टीबी कर्मचारियों ने अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर काला फीता बाँधकर कार्य किया। काला फीता बाँधकर कार्य इन कर्मचारियों द्वारा शनिवार को भी किया जायेगा।
टीबी सेवा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्र एवं प्रदेश विधिक सलाहकार अमित राय ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में अपनी छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें 5 वर्षो से लंबित सामुहिक बीमा पॉलिसी लागू हो, लॉयल्टी बोनस 10,15 एवं 20 वर्ष की भी सेवा पर मिले, एलटी, टीबीएचबी, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं ड्राइवर का वेतन बढ़ोतरी किया जाये, विगत 10 वर्ष से टीबी कार्यक्रम में कार्यरत किसी कर्मचारी का वेतन बृद्धि नही हुई उसे बढ़ाया जाये, एसटीएलएस एवं एलटी का रुका रिजल्ट अतिशीघ्र निकले आदि मांगे को पूर्ण नही किया जायेगा तो हम सभी मजबूर होकर 1 सितम्बर से 26 सितंबर तक निक्षय पोर्टल पर एंट्री बन्द कर देंगे। तथा 27 सितम्बर को भारतीय मजदूर संघ द्वारा संविदा कर्मियों के लिये लखनऊ में आयोजित रैली प्रतिभाग करेगे।