अवधनामा संवाददाता
बोर्ड की पहली बैठक में पास हुईं 19 परियोजनाएं
विकास की कड़ी है जनप्रतिनिधि : विनय प्रकाश
मथौली बाजार, कुशीनगर। नगर पंचायत मथौली कार्यालय सभागार में बोर्ड की पहली बैठक हुई। इसमें जलनिकासी, पेयजल, पथ प्रकाश समेत कुल 19 परियोजनाओं का प्रस्ताव तैयार हुआ।
चेयरमैन ने कहा कि कस्बे का सर्वांगीण विकास करना प्राथमिकता में है। इसमें सभी सभासद और कर्मचारियों को सहयोग करना चाहिए। चेयरमैन नौरंग सिंह ने कहा कि कस्बे के लोगों को बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद कस्बा को सुसज्जित करने के लिए पांच शवदाह, हाईमास्ट, डस्टबिन, ट्रैक्टर ट्राली, बिजली पोल, पानी टैंकर, शव दाह की लकड़ी की व्यवस्था, कचरा उठाने के लिए ठेला, 32 सफाईकर्मी की भर्ती, वाटर एटीएम, जेसीबी समेत कुल 19 परियोजनाओं पर चर्चा कर उसे पास किया गया। इस कार्य के लिए सर्वसम्मति से ईओ को अंबरीष कुमार सिंह को अधिकृत किया गया। रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि लोगों की तरफ से चुने गए सभी प्रतिनिधि विकास की कड़ी होते हैं। सबको एक परिवार की तरफ से क्षेत्र के विकास में योगदान देना चाहिए।
इस दौरान जेई केके मद्धेशिया, रविंद्रर कुमार सैनी, प्रिंस जायसवाल, अशोक कुमार पासवान, मानवेंद्र प्रताप सिंह, प्रिंस कुमार मद्धेशियाा, रामकृपाल यादव, आशा देवी, हेमंत सिंह, किरण राव, पुनीता, शैल कुमारी, विमला देवी, पवित्री, पारस, चंद्रावती उर्फ रामावताा, सोनी देवी आदि मौजूद रहे।