अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय सिंह सैंथवार उर्फ पिंटू सिंह ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन करके लौटते समय इंडी गठबंधन के उम्मीदवार ने कहा कि जिले का विकास और किसानों व बन्द चीनी मिल के मुद्दे पर हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।
इंडिया गठबंधन के लोकसभा कुशीनगर प्रत्याशी के रूप में समाजवादी पार्टी ने अजय सिंह उर्फ पिंटू को अपना उम्मीदवार बनाया। जिन्होंने शुक्रवार को दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है। पर्चा दाखिल कर लौटते हुए सपा पार्टी के उम्मीदवार पिंटू सिंह ने कहा कुशीनगर जिले के किसान और उनकी सबसे बड़ी समस्या बन्द चीनी मिल हमारी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही जिले के सर्वांगीण विकास पर मैं काम करूंगा। हमारी इंडी गठबंधन ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है उससे हर संभव पूरा करने का प्रयास करूंगा। शुक्रवार की शाम को पडरौना के उदित नारायण इंटर कॉलेज में पहुंचे इंडी गठबंधन के उम्मीदवार अजय सिंह उर्फ पिंटू ने हजारों की संख्या में मौजूद समाजवादी और कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं पिछड़े समाज का बेटा हूं साथ ही मैं आप लोगों के लिए हर संभव कोशिश करता रहूंगा। मुझे मौका मिला तो जिले का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी क्योंकि मैं आपके परिवार का ही सदस्य हूं। मेरे पिता स्वर्गीय जन्मेजय सिंह ने भाजपा को अपना पूरा जीवन दे दिया। उनकी मौत के बाद हमारे परिवार को भाजपा वालों ने उपेक्षित किया है। समाजवादी पार्टी ने अपनाया और मुझ पर भरोसा जताया है मैं उनके भरोसे को कहीं से टूटने नहीं दूंगा।