सबके सहयोग से होगा मथौली का चहुमुखी विकास : नवरंग

0
227

अवधनामा संवाददाता

सड़क, पानी, बिजली और साफ सफाई रहेगी प्राथमिकता

नगरवासियों को दी जीत की बधाई, जताया आभार

मथौली, बाजार, कुशीनगर। विकास के नाम पर सबको साथ लेकर चला जाएगा। शहर की जनता ने जिस विश्वास के साथ जीत दिलाई है, उस विश्वास को कायम रखा जाएगा। शहर का विकास और तेजी से कराया जाएगा। सड़क, पानी, बिजली और साफ सफाई प्राथमिकता में रहेगा।

सोमवार को एक बैठक के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष मथौली नवरंग सिंह ने कहा। कहा कि कोई भी व्यापारी हो या आम नागरिक जहां कहीं भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी, मैं पहुंचूंगा। सबके दुख सुख में भागीदारी बनुगा। आप का आप सभी के बीच में रहूंगा। उन्होंने अपने चुनाव को लेकर सभी व्यापारियों और पदाधिकारियों, जनता का आभार जताया। इसके पूर्व चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवरंग सिंह ने देवी मंदिरों में जाकर शीश झुकाया। इसके साथ ही गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आशीर्वाद लिया। सांसद विजय दुबे, रामकोला विधायक विनय प्रकाश से मिलकर विकास के मुद्दे पर चर्चा किया। बता दें कि नवरंग सिंह निर्दली सीट पर मथौली से चुनाव जीते है। पूछताछ में उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मैं भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था, और आखरी दम तक भाजपा में ही रहेंगे। इस मौके पर ई ओ अंबरीश कुमार सिंह, सभासद अदालत प्रसाद, प्रमोद मद्धेशिया, संजय जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ठीकेदार गुणवत्ता परख नही कराएंगे कार्य तो पेमेंट होगी बाधित

नवनिर्वाचित चेयरमैन नवरंग सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि नगर पंचायत मथौली में जो भी ठिकेदार कार्य करा रहे है उसमे गुणवत्ता होनी चाहिए, अगर ऐसा नही हुआ तो उनके खिलाफ कार्यवाई करते हुए पेमेंट बाधित करने का कार्य किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here