ललितपुर की तमाम सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त : बु.वि.सेना

0
107

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। बु.वि.सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में स्थानीय कम्पनी बाग में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में ललितपुर शहर को जोडऩे वाले ज्यादातर पुलों के अलावा सदनशाह से सिद्धन पुल तक की सड़क, सदरकांटे से घंटाघर सावरकर चौक से होते हुए मवेशी बाजार जाने वाली तथा पनारी पंचमुखी हनुमान जी वाली सड़क की दुर्दशा पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। सेना प्रमुख ने कहा कि ललितपुर की वी.आई.पी. कही जाने वाली सदरकांटें से घंटाघर सावरकर चौक होते हुए मवेशी बाजार जाने उक्त सड़क पर गढ्डों के कारण कमरदर्द के रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। इसके अलावा लोग दुर्घटनाओं के शिकार भी हो रहे हैं। इसके साथ ही उडऩे वाली धूल का गुबार लोगों को बीमार कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि देवगढ़ क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज के कारण धौर्रा, जाखलोन और देवगढ़ से आने वाले भारी वाहनों को इसी सिद्धन रोड पर डायवर्ट करके निकाला जा रहा है। इस कारण से इस रोड पर बहुत लोड पड़ रहा है। इसी वजह से यह और अधिक क्षतिग्रस्त होता जा रहा है। इसी सड़क पर रानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, एसडीएस कान्वेन्ट, आईटीआई समेत दर्जन भर शिक्षण संस्थायें हैं। रोड के क्षतिग्रस्त होने से धूल का गुबार लगातार उड़ रहा है जिसके कारण लोग दमा, ब्रोंकाईटिस, एलर्जी आँखों की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इन सब परेशानियों के कारण यहां रहने वाले नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सुरई घाट मुक्तिधाम से पंचमुखी हनुमान मंदिर से होकर पनारी जाने वाली सड़क भी बेहद क्षतिग्रस्त हालत में हैं। इस सड़क पर शहजाद नदी पर बना पुल भी जर्जर हालत में हैं। पुल और सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे हो चुके हैं और यहां के जनप्रतिनिधि कुम्भकर्णी गहरी नींद में सोये हुए है तथा उन्हें जनता की समस्याओं से कोई भी सरोकार नहीं हैं। जबकि प्रदेश सरकार सड़कों के गढ्ढामुक्ति के पहले भी बड़े बड़े वादे कर चुकी है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि अविलम्ब उक्त सड़कों को दुरुस्त किया जाये। मांगे नहीं माने जाने दशा में बु.वि.सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे को बाध्य हो जायेगी। बैठक में सुधेश नायक, कदीर खां, विनोद साहू, मथुरा प्रसाद मिश्रा, राजकुमार कुशवाहा, मुन्ना त्यागी, अमरसिंह, प्रदीप, रिंकू सोनी, रामकुमार मिर्चवारा, संजय, नंदराम कुशवाहा, प्रदीप साहू, अखिलेश साहू, विक्की सोनी, रोहित पटेल, काशीराम अहिरवार, गफूर खां, मनोज कुमार, कामता प्रसाद शर्मा, अमित जैन, प्रदीप प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here