अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव का रिलीज़ आर्डर जारी कर दिया है. इस आर्डर के बाद लालू की राह की सारी बाधाएं दूर हो गई हैं. फिलहाल लालू प्रसाद यादव दिल्ली के एम्स में डाक्टरों की निगरानी में हैं. पिछले दिनों ज़मानत मिलने के बाद उनके परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल में ही रखने की बात कही थी.
लालू यादव को ज़मानत पर रिहा कराने के लिए उनके दो ज़मानतदारों निशिकांत और राजू गोप ने अदालत में दस लाख रुपये की राशि जमा करा दी है. लालू यादव को रांची हाईकोर्ट ने ज़मानत तो 18 अप्रैल को ही दे दी थी लेकिन ज़मानत की शर्टों को पूरा करने के लिए बांड भरना ज़रूरी था जो वकीलों के अदालती कामों से दूर रहने की वजह से नहीं भर पाया था.
यह भी पढ़ें : कोरोना ने छीन लिया हिन्दी गीतों का राजकुमार
यह भी पढ़ें : कोरोना के मद्देनज़र तीन मई तक नहीं लगेंगे साप्ताहिक बाज़ार
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का केन्द्र को आक्सीजन सप्लाई बढ़ाने का आदेश
यह भी पढ़ें : मद्रास हाईकोर्ट ने कहा चुनाव आयोग के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए
28 अप्रैल को बार काउंसिल ऑफ़ इण्डिया ने बेल बांड और मुचलके की राशि की प्रक्रिया पूरी करने के लिए वकीलों को अदालत में जाने की बात कही. इस आदेश की प्रति रांची पहुँचने के बाद वकीलों ने सारा काम करवा दिया और लालू यादव की ज़मानत के सारे रोड़े दूर कर दिए.