Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurश्रीहनुमान जयंती के तीसरे दिन अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न

श्रीहनुमान जयंती के तीसरे दिन अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न

लितपुर। श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में नव दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में तुवन मंदिर के पावन प्रांगण में विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कवियों ने एक से बढ़कर एक गीत गजल, हास्य व्यंग सभी रसों की छटा बिखेरते हुए प्रभावी काव्य पाठ कर रचनाएं प्रस्तुत की। श्रोताओं को देर रात तक खूब हसाया, गुदगुदाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान हनुमानजी महाराज, माता सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर हुआ।

अध्यक्षता प्रख्यात कवि ओजस के सशक्त हस्ताक्षर अभिराम राम पाठक ने की। सर्वप्रथम आगरा से आई श्रृंगार की कवित्री ममता वाणी ने मां वीणा वादिनी की वंदना की। कहा कि मां तेरी जय हो मां तेरी जय हो मां के अंदर हो सिंहासन सिंहासन तेरा आसन। उसके पश्चात झांसी से आए हास्य कवि देवेंद्र रावत ने खूब हंसाया गुदगुदाया, उनकी रचना गुरुजी ने चेला को समझाया लंबा होने के लिए तडासन करो चेला गुरु के ज्ञान को चोरी में गांठ लगाकर गाडने लगा और निशदिन नियमित पड़ोसन को  ताडने लगा। मैं बाती हूं ना इसलिए ए मेरे गार्जियन शिप की पूरी पूरी कीमत वसूल रहा है जलती मैं हूं ना दिए का फल फूल रहा है।

उसके पश्चात बरेली से आए कवि गौरीशंकर धाकड़ की रचना खंड-खंड भारत को फिर से अखंड कर भारती की आरती उतारने का वक्त है। बामोर से हरनाम सिंह चौहान ने खूब हंसाया गुदगुदाया व्यंग के माध्यम से श्रोताओं को आनंदित किया भोपाल से आए संजय सिंह बाबूजी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सर्वाधिक लोकप्रिय गीत एक बात पूछती हूं बताओ ना बाबूजी क्या याद मेरी आती नहीं। ममता वाणी ने श्रृंगार के गीतो गजलों के माध्यम से खूब वाह वाह लूटी, उनकी पंक्तियां तिरंगा रंग चुनर पर इसे मैं धो नहीं सकती पसंद की गई छतरपुर से आए ओजस कवि अभयराम पाठक की रचना भगत सिंह की फांसी को खूब पसंद किया गया।

फूट-फूट कर रोए और गले से लपट गया। अर्जुन सिंह की पंक्तियां लश्कर भी तुम्हारा है सरदार तुम्हारा है तुम झूठ को सच लिख दो अखबार तुम्हारा है। इसके अतिरिक्त स्थानीय कवि महेश मास्टर, अखिलेश शडिल्य, मंजू कटारे ने भी काव्य पाठ किया। इस दौरान समिति द्वारा स्थानीय कवि और सुदेश सोनी, पुरुषोत्तम पसतोर, शिवचंद शास्त्री, वीरेंद्र विद्रोही, रमेश पाठक रविंद्र, के.के.पाठक, राजेश लिटोरिया, बृजमोहन संज्ञा का समिति द्वारा सम्मान किया। आज पं.रमेश बबेले द्वारा श्रीसत्यनारायण कथा की गई व प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत चौबे, उपाध्यक्ष राजेश दुबे, प्रबंधक हरविंदर सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष अमित तिवारी, महामंत्री डा. प्रबल सक्सेना, संयोजक जगदीश पाठक, ऑडिटर चंद्रशेखर राठौर, संगठन मंत्री भारत रिछारिया, शिवकुमार शर्मा, अवधेश कौशिक, मुन्नालाल त्यागी, डा.राजकुमार जैन, बृजबिहारी उपाध्याय, डा.तेजस श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। संचालन अर्जुन सिंह चांद ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular