चैरी बेलहा महाविद्यालय पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0
145

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। तरवा पूर्वांचल का बहुप्रतिष्ठित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बाबू चंद्रदीप सिंह के आठवीं पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय इनामी हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसके मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार खेल मंत्री गिरीश चंद यादव जी रहे और विशिष्ट अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलपति रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ हर वर्ष 30 जनवरी को प्रारंभ होता है सर्वप्रथम बापू चंद्रदीप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से बारी बारी से परिचय प्राप्त किया। हॉकी प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर की टीमें शिरकत सकती हैं जिसमें रांची, जालंधर, कोलकाता सहित तमाम अच्छी टीमें आती हैं। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धुव्र सिंह, ऋषि कांत राय, अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू, प्रभाकर सिंह, पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू ,संदीप सिंह सोनू सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मंत्री एवं क्षेत्र से तमाम सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे खेल मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने खेलों पर काफी जोड़ दिया है जिसके लिए खिलाड़ियों के लिए कई प्रकार की योजनाएं भी दी जा रही है जिससे यही खिलाड़ी आगे चलकर देश का नाम रोशन करें उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और ग्रामीण क्षेत्र में भी खिलाड़ियों के लिए उचित प्रबंध किया गया है और सरकार इस ओर काफी ध्यान दे रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here