Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeपब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन

पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन

सिद्धार्थनगर। सोहराब खान पब्लिक स्कूल सोहांस बाज़ार में आयोजित आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन और एक शाम कौमी एकता के नाम से आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय कवियों, शायरों के साथ-साथ जनपद के बाहर से भी शायर एवं शायरात आमंत्रित किए गए थे, जिन्होंने देर रात तक अपनी शायरी, कविता से श्रोताओं की वाहवाही लूटते रहे।

दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में इबारत अली खान, रिज़वान, शिवचंद यादव, अब्दुल हकीम, महमूद आलम आदि लोग उपस्थित रहे। गोरखपुर से आए हुए शायर वसीम मजहर ने पहले रचना पढ़ी। पंकज सिद्धार्थ ने गंभीर रचनाओं से लोगों की ख़ूब वाहवाही लूटी। संघशील झलक ने कई नये जाविये पर शेर पढ़ा। गोरखपुर से आए हुए शायर शमुंल हासमी ने अपनी देशभक्ति रचनाओं से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

मशहूर शायर वसीम मज़हर साहब ने कौमी एक ज़हती के हवाले से कई शेर पढ़े। निशा आरजू सिद्धार्थनगरी को भी लोगों ने बहुत ही मोहब्बतों से सुना और सराहा। शादाब शब्बीर के प्रस्तुति को खूब वाहवाही मिली। ब्रह्मदेव शास्त्री पंकज ने कई गंभीर, मेयारी एवं अनछुए पहलू पर कई शेर पढ़ा। मुशायरे के संयोजक एवं शायर शिवसागर सहर  ने मोहब्बत की शायरी पढ़कर मुशायरा लूट लिया।

सहर महमूद,  असद बस्तवी अपनी मेयारी और रवायती शायरी से लोगों को भाव विभोर करते नज़र आए। बलिया से शायरा प्रतिभा यादव, फतेहपुर से शायरा गुलशबा फतेहपुरी, प्रयागराज से आए हुए मशहूर हास्य कवि बिहारी लाल अम्बर, अलाउद्दीन सिद्धार्थनगरी आदि सभी कवि/शायर एवं शायरात ने अपनी रचनाओं से लोगो का मन मोह लिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, आचार्य दिव्यांशु, ग्राम प्रधान सोनू यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, मौलाना अब्दुर्रहमान, शिवचंद यादव, अब्दुल हकीम, महमूद आलम, नितेश पांडेय, सुरेंद्र गुप्ता आदि की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular