आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित

0
166

 

 

अवधनामा संवाददाता

बेलहरा बाराबंकी। कस्बा बेलहरा के वार्ड सौरंगा में “एक शाम स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के नाम”आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान मोहम्मद इस्लाम राईन व संचालन अमीर फैसल लखनवी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शिरकत की। जबकि मेहमान ए ज़ीवकार के तौर पर पूर्व मंत्री शकील खान नदवी,पूर्व मंत्री मुनीर खान,चौधरी अदनान व अलीम किदवई शामिल हुए। मौलाना खालिद रशीद ने अपने संबोधन में कहा कि हमे अपने नबी के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए तभी हम कामयाब होंगे।हम एक दूसरे की मदद करें वह चाहे किसी भी धर्म से संबंध रखता होता। भूको को खाना खिलाना और जेलों में बंद लोगों की मदद करना बड़ा सवाब है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज मे बदलाव ला सकती है बिना शिक्षा ने मनुष्य का जीवन बेकार है। मुसलमान शिक्षित बन कर आगे बढ़े और देश व समाज की सेवा करें तभी वह तरक्की कर सकते हैं। मुशायरे में दूरदराज से आये हुए शायरों ने अपने कलाम से समा बांधा। भारी संख्या में आये हुए लोगों ने मुशायरे का आनंद लिया। लेकिन कार्यक्रम में उस समय अफरातफरी मच गई जब पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कार्यक्रम स्थगित करने को कहा। पुलिस ने करीब 11 बजे ही ऊपर से फोन आने का हवाला देकर कार्यक्रम को समाप्त करा दिया जिससे दूरदराज से आये हुए सैकड़ों लोगों व आयोजनकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। ज़्यादातर शायर बिना कलाम पढ़े ही वापस लौट गए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here