अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने अजय मिश्रा को गिरफ्तार करने के लिए किया आंदोलन

0
130

 

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :  सयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के बैनर तले जसरा ब्लाक में सभा कर लखीमपुर के तिकुनिया घटना में शहीद किसानो के परिवार को सरकारी नौकरी,जेल में बंद किसानो को रिहा करने व अजय मिश्रा टेनी को गिरफ्तार करने की  मांग को लेकर  मुख्यमंत्री/ प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

सभा के दौरान वक्ताओं ने नारे लगाए
लखीमपुर के शहीद किसान अमर रहे, अजय मिश्रा टेनी को गिरफ्तार करो,आंदोलनरत किसानो मजदूरों पर दर्ज केस वापिस लो,फसल की लागत का डेढ़ गुना दाम दो, खाद – बीज,डीजल के दाम आधे करो,किसानो से किए वादे पूरा करो,बिजली कनेक्शन करना बंद करो – सभी घरेलू उपभोक्ताओं को300यूनिट बिजली फ्री दो,मनरेगा मजदूरी500करो साल भर काम दो आदि।
वक्ताओं ने कहा 3सितंबर 2021 को अजय मिश्रा टेनी व उसका बेटा अशीष मिश्रा ने षड्यंत्र कर कार चढ़ाकर चार किसानो को मौत के घाट उतार दिया था।
घटना के बाद मृतक परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था जांच उपरांत आरोपियों को जेल भेजने का वादा किया था एसआईटी की जांच रिपोर्ट में अजय मिश्र सलिप्त पाया गया लेकिन अभी भी बाहर है।
स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों के आधार पर सी२ के फार्मूले से एमएसपी का कानून बनाने व आंदोलनरत किसानो पर दर्ज फर्जी केस वापिस लेने का
वादा किया था अभी तक नही लिया।
कृषि के ट्यूबेलो पर मीटर लगाना एव मनमानी बिजली बिल भेजने बिना नोटिस के कनेक्शन काटे जाने पर रोक लगायी जाय सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 300यूनिट तथा किसानो के नलकूपों को मुफ्त बिजली दे एव जन विरोधी बिजली बिल 2022 वापिस लिया जाय।
खेती में बढ़ रहे लागत के दाम और फसलों का लाभकारी मूल्य न मिलने के कारण 80%से ज्यादा किसान कर्ज के जाल में फस गये है।
पीढ़ियों से खेती करते आ रहे जंगल विभाग द्वारा बेदखली पर रोक लगाए ।
सभा के अंत में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री के नाम आठ सूत्रीय ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा।
सभा को रामकैलाश कुशवाहा, लालाराम,रामपाल,मकबुलशाह, राजेश, रामू निषाद, विजय कुशवाहा,चौधरी बिंद, राहुल कुशवाहा आदि ने संबोधित किया सभा की अध्यक्षता शिव दयाल व संचालन राजकुमार पथिक ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here