ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन स्नातक बैठक संपन्न हुयी

0
85

अवधनामा संवाददाता 

आजमगढ़। महाराज गंज ब्लॉक स्थित श्रीमती देवराजी देवी इंटर कॉलेज मे स्नातक बैठक संपन्न हुयी। जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन और संचालन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पाण्डेय ने किया ।
बैठक के मुख्य अतिथि डॉ. संजयन त्रिपाठी ने पुराने पेंशन के बहाली, तदर्थ शिक्षकों के नियमितीकरण, वित्तविहीन शिक्षकों को अनुदान देने,स्नातको को बेरोजगार भत्ता देने की मांग पर विशेष बल दिया । उन्होंने कहा कि स्नातक देश की रीढ़ हैँ , इनके रचनात्मक सहयोग से देश प्रदेश की प्रगति होगी, इसके लिए सरकार को इनके समस्याओ के समाधान पर विशेष ध्यान देना होगा । विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित प्रधान हरीश पाठक ने डॉ. संजयन त्रिपाठी का स्वागत करते हुए उन्हें स्नातक निर्वाचन मे समर्थन देने की लोगों से अपील की!
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष और विद्यालय के प्रधानाचार्य पं. अनिल कुमार पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत किया,इस अवसर पर प्रधान ब्राह्मण सभा के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार तिवारी, आर्यावर्त्त सभा के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिश्रा, महंत संजय पाण्डेय, हरिगोविन्द तिवारी, शशांक शेखर त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, बंशीधर पाठक, मुन्नू पाण्डेय, संतोष कुमार सिंह सिंह, प्रेम यादव, अमित कुमार पाण्डेय, रितेश पाण्डेय, हरेंद्र यादव, आदि मौजूद रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here