अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान, लखनऊ के स्थापना दिवस की पचासवीं वर्ष गांठ व अनागत कविता आन्दोलन के प्रणेता डॉ अजय प्रसून के ७२वें जन्म दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान के तत्वावधान में महबुल्लापुर लखनऊ स्थित एक विद्यालय में अनागत दिवस व अनागत स्वर्ण जयंती सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बिसरिया शिक्षा एवं सेवा संस्थान, बी ब्लॉक राजाजीपुरम, लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष व वयोवृद्ध साहित्यकार धुरेन्द्र स्वरूप बिसरिया प्रभंजन ने किया। मुख्य अतिथि शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था, तेलीबाग, लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ लालता प्रसाद गुर्जर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती लता उपाध्याय व मुख्य वक्ता के रूप में डॉ मंजू सक्सेना उपस्थित रहीं। इस अवसर पर डॉ अजय प्रसून की स्वयं का हिन्दी गज़ल संग्रह कम नहीं बोलेंगी गज़लें, सुल्तानपुर के साहित्यकार राम दुलारे सिंह सुजान की अनागत कृति सामाजिक परिदृश्य में परिवार, डॉ कुसुम चौधरी का कविता संग्रह महकते फूल व हरदोई के अभिनव दीक्षित की कृति आओ जी लेते हैं चार पुस्तकों के लोकार्पण हुआ। जहाँ डॉ अजय प्रसून को युवा उत्कर्ष साहित्य मंच के राजेश कुमार सिंह श्रेयस द्वारा लाइफ टॉइम एचीवमेंट एवार्ड व विक्रम शिला हिन्दी वद्यापीठ भागलपुर, बिहार से विद्यावाचस्पति मानद उपाधि से सम्मानित किया गया । वहीं अनागत साहित्य संस्थान के महामंत्री डॉ अनिल कुमार सिंह जैसवार, डॉ रामराज भारती उपाध्यक्ष, अखिलेश द्विवेदी अलख सह मंत्री, डॉ प्रेम शंकर शास्त्री बेताब सहित अनेकों साहित्यकारों को स्वर्ण जयंती सम्मान वर्ष २०२५ से सम्मानित किया गया। अनागत विधा पर लेखन के लिए लेखक व कवि राम दुलारे सिंह सुजान को अनागत रश्मि रथी, डॉ कुसुम चौधरी व अभिनव दीक्षित को अनागत भारती, खैराबाद के शायर ज़नाब वसी अहमद ख़ैराबादी को माह जनवरी २०२५ के अनागत मार्तण्ड व डॉ स्वाति पाण्डेय प्रीत को अनागत चंद्रिका सम्मान से अंग वस्त्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं राष्ट्रीय नवल टॉइम्स के प्रधान संपादक व नेता जी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवल किशोर त्रिपाठी को पितृ स्मृति सम्मान वर्ष २०२५ से सम्मानित किया गया।
कैप्टन सरोज सिंह, इं़ नमिता सिंह नमी, डॉ अर्श लखनवी, डॉ अरविंद रस्तोगी फलक, भ्रमर बैसवारी, डॉ साहब दीन दीन, राजेश राज़, डॉ अल्का अस्थाना अमृतमयी, नवीन बैसवारी, शुभेन्दु पाठक, अखिलेश द्विवेदी अलख, डॉ मंजू सक्सेना, डॉ प्रेम शंकर शास्त्री बेताब, सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ मनमोहन बाराकोटी, सुशील अवस्थी, विवेक दुग्गल, उमाशंकर तिवारी, मृत्युंजय गुप्त, हिमांशु सिंह, अतुल राय, वाई के यादव, अमित पाण्डेय, कन्हैया लाल, खालिद हुसैन, राजेन्द्र प्रसाद दुबे, डॉ स्वाति पाण्डेय, प्रवीण पाण्डेय आवारा आदि ने काव्य पाठ कर समारोह को ऊँचाई प्रदान की।
Also read