एक ही छत के नीचे मिलेगी तमाम सुबिधायें

0
257

अवधनामा संवाददाता

भिषेक राव फ्लेक्स एवं प्रिंटिंग व शाही दरबार का शुभारंभ

मथौली बाजार, कुशीनगर। नवसृजित नगर पंचायत मथौली बाजार में श्री मुरलीधर पीजी कालेज के सामने सोमवार को अभुषेक राव फ्लेक्स एवं ऑफसेट प्रिंटिंग व शाही दरबार का विधिवत पूजन अर्चन के बाद मुख्य अतिथि यशवंत राव व रामकेवल ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

उक्त दुकान के संचालक अभिषेक राव ने बताया कि नगर में प्रिंटिंग व फ्लेक्स की दुकान खुल जाने से एक ही छत के नीचे लोगों को तमाम प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। शादी-विहान का कार्ड, डिजाइन, बैनर व पोस्टर बनवाने में काफी सहूलियत मिलेगी। यहां के लोग को पहले जैसे गोरखपुर व अन्य शहरों में नही जाना पड़ेगा। सबसे सस्ता दरों में यहां हर तरह से फ्लेक्स, डिजायन, बैनर व पोस्टर क्षणिक समय में मिल जायेगा। इसके साथ ही लोगों को लजीज भोजन, कॉफी, चाय, नाश्ता, अनेक प्रकार की मिठाइयां शाही दरबार में उपलब्ध है। इस मौके पर राघवेंद्र, अतुल राव, कृष्णमणि त्रिपाठी, राविन सिंह, ओंकार शर्मा, अनुज जायसवाल, भूपेंद्र सिंह, भोला यादव, बबलू शर्मा, सुनील राव, उमेश राव यंत्री राव मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here