कोरोना की दूसरी लहर मे सारे प्रयासों हो रहे फेल, मौतों का सिलसिला जारी

0
84

All efforts are failing in the second wave of Corona, the chain of deaths continues

अवधनामा संवाददाता

आज़मगढ़ ( Azamgarh) कोरोना की दूसरी लहर सारे प्रयासों पर भारी पड़ रही है। चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में कोरोना संक्रमण ने बीते 24 घंटे के दौरान पांच लोगों की जान ले ली। मरने वालों में तीन आजमगढ़, एक मऊ तथा एक गाजीपुर का निवासी रहा। हालांकि राहत की बात रही कि यह पिछले दिनों से आधा मामला है। नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के 60 वर्षीय सुरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव को 28 अप्रैल की शाम 7:30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान 29 अप्रैल दिन गुरुवार की शाम 7:55 पर मौत हो गई। वही निजामाबाद क्षेत्र के 45 वर्षीय अबू सलीम को 20 अप्रैल की शाम 3:37 को भर्ती किया गया। इलाज के दौरान 29 अप्रैल दिन गुरुवार की रात 11:00 बजे मौत हो गई। जबकि रानी की सराय थाना क्षेत्र के 60 वर्षीय संतराजी को 28 अप्रैल की अपराह्न बाद 2:55 पर भर्ती किया गया। इलाज के दौरान गुरुवार की रात 2:00 बजे मौत हो गई। इसी क्रम में मऊ जनपद के रानीपुर निवासी 30 वर्षीय चंद्रभूषण चौहान को 29 अप्रैल दिन गुरुवार की रात 9:35 पर भर्ती किया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार की प्रात: 8:00 बजे मौत हो गई। दूसरी तरफ गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद थाना अंतर्गत 55 वर्षीय दयानंद यादव को 28 अप्रैल की शाम 7:30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार की प्रातः 8:10 पर मौत हो गई।
बीते गुरुवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण ने फिर 10 लोगों की जान ले ली
मृतकों में सात आजमगढ़, दो मऊ तथा एक बलिया जिले के निवासी थे। 18 अप्रैल की भोर में 3.30 बजे भर्ती सरायमीर थाना क्षेत्र के 62 वर्षीय वृद्ध ने बुधवार की रात 12.30 बजे, 22 अप्रैल की शाम पांच बजे भर्ती कंधरापुर थाना क्षेत्र की 40 वर्षीय महिला ने गुरुवार की भोर में 4.20 बजे, 26 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे भर्ती रानी की सराय थाना क्षेत्र के 36 वर्षीय युवक ने 28 अप्रैल की शाम 3.45 बजे, 28 अप्रैल किसान 3.15 बजे भर्ती मेंहनगर थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय व्यक्ति ने गुरुवार की सुबह 7.20 बजे अंतिम सांस ली।
इसी क्रम में सिधारी थाना क्षेत्र के 50 वर्षीय व्यक्ति को 28 अप्रैल की शाम चार बजे भर्ती कराया गया लेकिन गुरुवार की सुबह 8.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 25 अप्रैल की शाम 7.40 बजे भर्ती शहर के मुकेरीगंज निवासी 50 वर्षीय महिला ने गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे, 28 अप्रैल की दोपहर बाद 2.51 बजे भर्ती सिधारी थाना क्षेत्र के 56 वर्षीय व्यक्ति ने गुरुवार को अपराह्न 1.30 बजे, 28 अप्रैल को सुबह 8.45 बजे भर्ती मऊ के मोहम्मदाबाद निवासी 47 वर्षीय महिला की उसी दिन अपराह्न 2.50 बजे सांस टूट गई। 26 अप्रैल की रात 11.20 बजे भर्ती मऊ के मधुबन निवासी 46 वर्षीय महिला ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे, 21 अप्रैल की शाम छह बजे भर्ती बलिया के बांसडीह निवासी 60 वर्षीय वृद्ध का 28 अप्रैल को अपराह्न 2.30 बजे निधन हो गया। नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मौत की सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार होगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here